उत्तराखंडदेहरादूनराजनीतिलेटेस्ट कवरेज

हरिद्वार में बुजुर्ग शख्स ने किया ईवीएम मशीन का विरोध ,वोट डालने के दौरान मशीन को उठाकर पटका।

व्यक्ति ईवीएम से मतदान प्रक्रिया पर नाराज था, बैलेट पेपर से चुनाव कराने की कर रहा था मांग

 

रिपोर्ट _कृष्णा रावत डोभाल

हरिद्वार में बुजुर्ग शख्स ने किया ईवीएम मशीन का विरोध ,वोट डालने के दौरान मशीन को उठाकर पटका।
 ज्वालापुर क्षेत्र के ज्वालापुर इंटर कॉलेज पोलिंग बूथ की घटना।
हरिद्वार, ज्वालापुर इंटर कॉलेज में बने मतदान केंद्र में एक व्यक्ति ने  ईवीएम मशीन तोड़ने का प्रयास किया। जिससे अफ़रा-तफरी मच गई। वहीं ज्वालापुर सीओ शांतनु पराशर ने बताया कि सूचना मिली कि किसी व्यक्ति द्वारा ईवीएम मशीन तोड़ने का प्रयास किया गया।
घटना ज्वालापुर इंटर कॉलेज के बूथ नंबर 124 पर हुई। व्यक्ति ईवीएम से मतदान प्रक्रिया पर नाराज था।
बुजुर्ग मतदाता की इस हरकत से बूथ पर अफरा-तफरी का माहौल बन गया. वहां मौजूद पुलिसकर्मी दौड़कर आरोपी के पास पहुंचे और उसे हिरासत में लिया. उसे पकड़कर नजदीक की पुलिस चौकी ले जाया गया, पुलिस उससे पूछताछ कर रही है। बुजुर्ग मतदाता बार-बार बैलेट पेपर से चुनाव कराने को चिल्ला रहा था,ईवीएम जमीन से पटकने से वह टूट गई। पुलिस ने जब आरोपी को पकड़ा तो वह जोर-जोर से बैलेट पेपर से मतदान कराने को चिल्ला रहा था. इससे पहले वह वोट डालने के लिए बूथ पर आया था। शांतिपूर्ण तरीके से वह लाइन में खड़ा था.जैसे ही उसका नंबर मतदान के लिए आया उसने ईवीएम को उठाकर जमीन पर पटक-पटक कर तोड़ डाला , बाद में स्थिति नियंत्रण कर मतदान फिर से शुरू करा दिया गया ।

Related Articles

Back to top button