आस्थाउत्तराखंडऋषिकेशएक्सक्लूसिवदेहरादूनलेटेस्ट कवरेज

चार धाम यात्रा रजिस्ट्रेशन का दो लाख का आंकड़ा पार

बड़ी खबर _चार धाम यात्रा के लिए अभी तक दो लाख से ज्यादा श्रद्धालु कर चुके हैं पंजीकरण सबसे ज्यादा केदारनाथ के लिए हुए ऑनलाइन पंजीकरण

 

चार धाम यात्रा के लिए अभी तक दो लाख से ज्यादा श्रद्धालु कर चुके हैं पंजीकरण सबसे ज्यादा केदारनाथ के लिए हुए ऑनलाइन पंजीकरण

चारधाम यात्रा के लिए अब तक दो लाख श्रद्धालु पंजीकरण करा चुके हैं। केदारनाथ के लिए 1.12 लाख और बदरीनाथ के लिए 92 हजार तीर्थयात्रियों ने पंजीकरण कराया है। पर्यटन विभाग के उप निदेशक योगेंद्र गंगवार ने बताया कि 21 फरवरी को चारधाम यात्रा के लिए पंजीकरण शुरू किया गया था।

13 दिनों के भीतर केदारनाथ और बदरीनाथ धाम के लिए दो लाख से अधिक श्रद्धालु ऑनलाइन पंजीकरण कर चुके हैं। उन्होंने बताया कि औपचारिक रूप से गंगोत्री व यमुनोत्री धाम के कपाट खुलने की तिथि तय होने के बाद ही दोनों धाम के लिए पंजीकरण किया जाएगा

चार धाम यात्रा 2023 के लिए अभी गंगोत्री और यमुनोत्री के कपाट खुलने बाकी है जिनकी तिथि अक्षय तृतीया के दिन निकलेगी, इस बार यात्रा के रुझान को देखते हुए लगता है कि बड़ी संख्या में तीर्थयात्री उत्तराखंड के चार धाम यात्रा के लिए आएंगे जिन की व्यवस्था सरकार को जमीनी स्तर पर करनी होगी ना कि देहरादून के ऑफिस में बैठकर व्यवस्थाएं तय होंगी ।

Related Articles

Back to top button