उत्तराखंडउधमसिंह नगरक्राइम
उधनसिंह नगर में हत्या से बबाल
नानकमत्ता गुरुद्वारे के प्रमुख जत्थेदार बाबा तरसेम सिंह की दो अज्ञात बाइक सवार बदमाशों ने गोली मरकर की हत्या
रिपोर्ट _कृष्णा रावत डोभाल
उधमसिंह नगर,
नानकमत्ता गुरुद्वारे के प्रमुख जत्थेदार बाबा तरसेम सिंह की दो अज्ञात बाइक सवार बदमाशों ने गोली मरकर हत्या कर दी. घटना गुरुवार सुबह की है. हमलावरों की CCTV में भी तस्वीरें कैद हुई हैं. फूटेज सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है.. सूचना के मुताबिक, तरसेम सिंह रोज की तरह डेरे पर बैठे थे. तभी बाइक सवार दो बदमाशों ने उन्हें गोली मार दी और मौके से फरार हो गए. आनन-फानन में तरसेम सिंह को खटीमा के अस्पताल पहुंचाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. मौके भारी पुलिस बल की तैनाती की गई है.अस्पताल में तरसेम सिंह को देखने के लिए लोगों की भीड़ जमा हो गई। हत्या की वारदात के बाद इलाके में अफरा-तफरी मची है। सूचना मिलते ही पुलिस भी मौके पर पहुंची है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है। साथ ही हमलावर की तलाश में टीमों को लगाया है। इस हत्याकांड को नानकमत्ता गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के जल्द होने वाले चुनाव से जोड़कर भी देखा जा रहा है।
उत्तराखंड के पुलिस महानिदेशक अभिनव कुमार ने एएनआई को बताया, “पुलिस मुख्यालय ने नानकमत्ता गुरुद्वारा कार सेवा प्रमुख बाबा तरसेम सिंह के हत्यारों को पकड़ने के लिए डीएसपी आरबी चमोला के नेतृत्व में एक एसआईटी का गठन किया है. इस एसआईटी में एसटीएफ और पुलिस अधिकारी शामिल हैं. सिख समुदाय से शांति बनाए रखने की अपील करते हुए नानकमत्ता क्षेत्र में अतिरिक्त पुलिस बल लगाया गया है.”