उत्तराखंड बोर्ड के छात्रों का बदला परीक्षा पैटर्न
10वीं-12वीं के छात्र-छात्राओं के लिए बड़ी खबर, बोर्ड ने बदला परीक्षा पैर्टन, देखें कितने नंबर का होगा कौन-सा पेपर,इस वर्ष 80 अंकों की लिखित परीक्षा और 20 अंकों की प्रयोगात्मक परीक्षा होगी
रिपोर्ट _ कृष्णा रावत डोभाल
देहरादून , अगर आप उत्तराखंड बोर्ड की परीक्षा 10 वी और 12 वी के स्टूडेंड है तो यह खबर आपके लिए महत्वपूर्ण है, इस बार छात्रो को बोर्ड की परीक्षा में पहले की अपेक्षा बदलाव देखने को मिलेगा, अब खबर विस्तार से….
10वीं-12वीं के छात्र-छात्राओं के लिए बड़ी खबर है।उत्तराखंड बोर्ड ने इस साल होने वाली परीक्षा के पैर्टन में बदलाव किया है। बताया जा रहा है कि बोर्ड ने प्रश्रपत्र में बदलाव में किया है। जिसे परीक्षार्थियों व शिक्षकों के समझाने के लिए उत्तराखंड विद्यालयी शिक्षा परिषद ने प्रश्नपत्रों के सैंपल बनाकर अपलोड किया गया हैं।
अनुसार परिषद ने इस साल परीक्षा को लेकर प्रश्नपत्रों का पैटर्न बदला है। ये बदला अंकों के विभाजन में किया गया है। बताया जा रहा है कि परिषद ने कुछ विषयों में 80 नंबर की लिखित व 20 नंबर का प्रयोगात्मक परीक्षा कर दी है। ऐसे में उनमें अंकों का विभाजन भी अलग-अलग होना है। उसमें कौन से प्रश्न कितने नंबर के होंगे। इसके लिए परिषद ने हाईस्कूल व इंटर के प्रत्येक विषय के सैंपल प्रश्नपत्र तैयार किए गए हैं।
उत्तराखंड विद्यालयी शिक्षा परिषद की सचिव डा. नीता तिवारी ने बताया कि सीबीएसई की तर्ज पर शिक्षण सत्र 2022-23 के लिए 56 विषयों में प्रयोगात्मक परीक्षा भी कर दी है। ऐसे में इस वर्ष 80 अंकों की लिखित परीक्षा और 20 अंकों की प्रयोगात्मक परीक्षा होगी। इसी को देखते हुए बोर्ड की वेबसाइट हाईस्कूल के पांच और इंटरमीडिएट के नौ विषयों के सैंपल पेपर अपलोड किए गए हैं।
प्रश्नपत्र विभाग की वेबसाइट https://ubse.uk.gov.in/ के प्रश्नपत्र कार्नर पर अपलोड किए जा रहे हैं। हाईस्कूल स्तर पर पांच व इंटर स्तर पर नौ विषयों के प्रश्नपत्र अब तक अपलोड किए जा चुके हैं। इन सैंपल पेपर से प्रधानाचार्य, शिक्षक व परीक्षार्थी समझ पाएंगे कि प्रश्नपत्र का प्रारूप कैसा होगा। उसी हिसाब से विद्यालयों में परीक्षा की तैयारी हो सकेगी।