आस्थाउत्तराखंडऋषिकेश

जयराम आश्रम में हनुमान जयंती की धूम

हनुमानजी का नाम लेते ही सारी पीड़ा और संकट हो जाते हैं दूर -ब्रह्म स्वरूप ब्रह्मचारी नगर के तमाम मंदिरों सहित जय राम आश्रम में धूमधाम से मनाया गया हनुमान जन्मोत्सव

 

रिपोर्ट _ कृष्णा रावत डोभाल

ऋषिकेश ,06 अप्रैल। हनुमान जन्मोत्सव पर तीर्थ नगरी पवनपुत्र बजरंगबली की भक्ति के रंग में रंगी नजर आयी।

हनुमान जनमोत्सव के अवसर पर हनुमान मंदिरों में सुबह से ही सुंदरकांड और हनुमान चालीसा का पाठ किया गया।
तीर्थ नगरी में हनुमान जनमोत्सव के अवसर पर जयराम आश्रम में हनुमान जयंती महोत्सव धूमधाम से मनाया गया। जहां अखंड रामायण पाठ, श्री सुंदरकांड पाठ के साथ रामायण पाठ की पूर्णाहुति की गई, वहीं हनुमान जी की मूर्ति को सवामणी का भोग लगाया गया। इस पावन अवसर पर आश्रम परिसर में आयोजित भजन कार्यक्रम में तीर्थ नगरी के विख्यात भजन गायक विजेंद्र वर्मा ने अपने सूरमयी भजनों की गंगा बहाकर श्रद्वालुओं को मंत्र मुग्ध कर दिया।इससे पूर्व आश्रम के परम अध्यक्ष ब्रह्म स्वरूप ब्रह्मचारी महाराज ने बजरंगबली की महिमा का वर्णन करते हुए कहा कि हनुमानजी अपने भक्तों का हर संकट हर लेते हैं। हनुमान जी को चिरंजीवी माना जाता है अर्थात त्रेता युग से लेकर अभी तक हनुमान जी जीवित हैं। हनुमानजी का नाम लेते ही सारी पीड़ा और संकट दूर हो जाते हैं । बजरंगबली के नाम मात्र से आसुरी शक्तियां समाप्त हो जाती हैं।इस दौरान पूर्व पालिकाध्यक्ष दीप शर्मा, प्रदीप शर्माा,मनमोहन सूदन,जयेंद्र रमोला,राहुल शर्मा, कर्मवीर शर्मा, अशोक कुमार अग्रवाल,डा मनोज कांडपाल,सुदेश शर्ममा आदि प्रमुख रूप से मोजूद रहेे।उधर माया कुंड स्थित विख्यात प्राचीन हनुमान मंदिर में मंदिर के पीठाधीश्वर डॉ. रामेश्वर दास के निर्देशन में हनुमत जन्म महोत्सव धूमधाम से मनाया गया।

Related Articles

Back to top button