उत्तराखंडऋषिकेशदेहरादून

पत्रकारों की एकजुटता और हितों को ध्यान में रखकर जनता और सरकार के मध्य ब्रिज का काम करेगा ऋषिकेश इलेक्ट्रॉनिक डिजिटल मीडिया प्रेस क्लब , कार्यकारिणी गठित

रिपोर्ट _ कृष्णा रावत डोभाल

ऋषिकेश, पत्रकारिता के छेत्र में लगातार बिखराव को देखते हुए और धड़ेबाजी की बढ़ती प्रवृति को देखते हुए ऋषिकेश में में सभी पत्रकारों को एक छत के नीचे लाने के लिए जागरूक पत्रकारों ने बैठकर चिंतन मनन कर तीर्थनगरी ऋषिकेश में इलेक्ट्रॉनिक्स और डिजिटल मीडिया से जुड़े पत्रकारों ने पत्रकार और समाज हित में प्रेस क्लब का गठन किया है। जिससे अपनी पीड़ा लेकर आने वाले सामाजिक व्यक्ति को अपनी बात समाज और सरकार तक पहुंचाने का अवसर मिल सके। साथ ही पत्रकारों के हितों के लिए सरकार से वार्ता की जा सके।

ऋषिकेश के ट्रांज़िट कैंप में आयोजित बैठक में इलेक्ट्रॉनिक और डिजिटल मीडिया से जुड़े पत्रकार ( ख़बरनवीस ) इकट्ठा हुए जहां पत्रकारों और समाज हित को देखते हुए ऋषिकेश इलेक्ट्रॉनिक डिजिटल मीडिया क्लब का गठन किया गया। सभी पत्रकारों की सहमति से निर्विरोध रूप से वरिष्ठ पत्रकार विनीता कुमार को ऋषिकेश इलेक्ट्रॉनिक डिजिटल मीडिया क्लब की अध्यक्षा चुना गया। वहीं जयकुमार तिवारी को उपाध्यक्ष, संजय शर्मा को महामंत्री, शिवम सक्सेना को प्रचार मंत्री, पिंकी कश्यप को कोषाध्यक्ष बनाया गया। साथ ही क्लब के संरक्षक के रूप में वरिष्ठ पत्रकार आशीष डोभाल, रजनीश कुमार, कृपाल पुष्कर, आलोक पंवार,, बसंत कश्यप को जिम्मेदारी दी गई।

 

बैठक में नीरज गोयल, मयंक ध्यानी, मनीष शर्मा, अमित कंडियाल, शेरी भाई, सागर रस्तोगी, ईश्वर शुक्ला आदि पत्रकारों ने क्लब की सदस्यता ग्रहण करी। इस अवसर पर पदाधिकारीयो को माला पहनाकर सम्मान भी किया गया।

 

निर्विरोध रूप से चुनी गई क्लब की अध्यक्षा विनिता कुमार ने कहा कि वह सरकार से पत्रकारों को उनके मौलिक अधिकारों को दिलवाने के लिए प्रयास करेंगी। और आमजन की समस्याओं को समाज और सरकार तक पहुंचाने का प्रयास साथी पत्रकारों के सहयोग से करेगी। साथ ही पत्रकारों के हित को देखते हुए सरकार द्वारा दी जाने वाली योजनाओं का लाभ सभी डिजिटल इलेक्ट्रॉनिक और सोशल मीडिया के पत्रकारों को दिलवाने के लिए कटिबद्ध रहेंगी।

Related Articles

Back to top button