काम का प्रेशर, मानसिक तनाव कम करने गए शिमला, पुलिस ने ली चैन की सांस
आखिर शिमला में मिले दो दिन से लापता चंपावत के एसडीएम सदर अनिल चन्याल, पुलिस ने ली राहत की सांस
रिपोर्ट _ कृष्णा रावत डोभाल
देहरादून , एक उपजिलाधिकारी का दो दिनों से गायब रहना और किसी से संपर्क ना होना जहां पुलिस डिपार्टमेंट के लिए जी का जंजाल बन गया था वही आज के परिपेक्ष में अधिकारी पर लगातार बढ़ रहे काम के दबाव और मानसिक तनाव को भी दर्शाता है कि छोटे से राज्य में कैसे नेताओं का दबाव लगातार बना रहता है जिस से पार पाना हर किसी के बस की बात नहीं है।
चंपावत जिले के एसडीएम सदर अनिल चन्याल बीते दो दिनों से लापता थे। चन्याल 10 सितंबर को पंत जयंती के कार्यक्रम में मौजूद थे लेकिन उसी दिन दोपहर बाद से उनके बारे में कोई जानकारी नहीं थी। एसडीम लापता मामले की जांच कर रहे जांच अधिकारी कोतवाल योगेश उपाध्याय ने बताया कि सुबह एसडीएम की लोकेशन ट्रेस की गई थी। जिससे उनकी लोकेशन शिमला में मिली थी। तब जानकर उन से संपर्क साधा और जानकारी मिली।
एसडीएम अनिल चन्याल के रहस्यमय ढंग से गायब होने से कई सवाल उठ रहे हैं। आखिर ऐसी क्या वजह थी कि एक जिम्मेदार प्रशासनिक अफसर को इस तरह का व्यवहार करना पड़ा। काम की अधिकता की वजह से मानसिक शांति का जिक्र उनकी एक फेसबुक पोस्ट में झलकता है। एसडीएम चन्याल सोशल मीडिया में खासे सक्रिय रहते हैं उनकी आखिरी फेसबुक पोस्ट नौ सितंबर को साढ़े नौ बजे की थी। इसमें उन्होंने लिखा था ‘ट्रैकिंग एंड लोंग ड्राइवर इज ऑलसो ए पीस ऑफ माइंड…