ध्यान दे,मास्क नहीं तो स्कूल नहीं
खबर पेरेंट्स और स्कूली बच्चों के लिए , बिना मास्क के अब नहीं होगी स्कूल में एंट्री , शिक्षा विभाग ने जारी किया आदेश, सभी सरकारी और निजी स्कूलों में प्रभावित
रिपोर्ट _ कृष्णा रावत डोभाल
देहरादून , कोविड को लेकर एक बार फिर से लोगो को जागरूक करने के उद्देश्य से सरकार ने स्कूली स्तर पर जागरूकता अभियान चलाना शुरू कर दिया है जिसके तहत उत्तराखंड के शिक्षा मंत्रालय ने शिक्षण संस्थान में मास्क की अनिवार्यता को एक बार फिर से लागू कर दिया है।
आइए आप जानते हैं खबर को विस्तार से प्रदेश के सभी निजी और सरकारी स्कूलों में एक बार फिर छात्रों, शिक्षकों और कर्मचारियों को मास्क पहनकर आना होगा। सेनेटाइजर और थर्मल स्क्रीनिंग का भी पालन करना होगा। शिक्षा महानिदेशक वंशीधर तिवारी ने कोरोना के बढ़ते प्रभाव को देखते हुए बुधवार को ये आदेश किए हैं।
सभी निजी और सरकारी स्कूलों के प्रिंसिपलों को निर्देश दिए गए हैं कि स्कूल में हर कर्मचारी, शिक्षक व बच्चों को मास्क पहनकर आना होगा। बिना मास्क के किसी को स्कूल में प्रवेश नहीं दिया जाएगा। जितना हो सके सोशल डिस्टेंसिंग का भी पालन करवा जाए। आदेश में ये भी कहा गया है कि कोविड को लेकर फिर से स्कूलों में जागरुकता अभियान व्यापक स्तर पर चलाए जाएं। ताकि कोविड के आने वाले खतरे को पहले ही टाला जा सके।