उत्तराखंडउधमसिंह नगरदेहरादूनपंजाबलेटेस्ट कवरेजहरिद्वार
नानकमत्ता के सेवादार बाबा तरसेम सिंह का हत्यारा एनकाउंटर में ढेर
रुड़की के भगवानपुर क्षेत्र में देर रात्रि एसटीएफ व पुलिस की एनकाउंटर में एक बदमाश गोली लगने से ढेर हो गया। जबकि एक बदमाश फरार होने में कामयाब
रिपोर्ट _कृष्णा रावत डोभाल
हरिद्वार , 28 मार्च को उत्तराखंड के नानकमत्ता गुरुद्वारा के प्रमुख सेवादार बाबा तरसेम सिंह की हत्या के मामले में दो शार्प शूटरों में से एक का आज सुबह एसटीएफ और हरिद्वार पुलिस ने मिलकर एनकाउंटर कर दिया। सूत्रों के मुताबिक हमलावर की तलाश में जुटी एसटीएफ को अमरजीत उर्फ बिट्टू के पंजाब से यूपी के रामपुर की तरफ मूवमेंट करने की जानकारी मिली इसी जानकारी के आधार पर हरिद्वार जिले में उसको घेरा गया। क्रॉस फायरिंग में आरोपी की जान चली गई। गौरतलब है कि बाबा तरसेम सिंह की हत्या के मामले में उत्तराखंड और उत्तर प्रदेश से कुछ अरेस्टिंग पहले ही हो चुकी हैं। बीते शनिवार को मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी बाबा तरसेम सिंह के अंतिम अरदास में शामिल हुए सीएम ने भरोसा दिलाया था कि हमलावर जल्द ही उत्तराखंड पुलिस के रडार पर होंगे।
रुड़की के भगवानपुर क्षेत्र में देर रात्रि एसटीएफ व पुलिस की एनकाउंटर में एक बदमाश गोली लगने से ढेर हो गया। जबकि एक बदमाश फरार होने में कामयाब हो गया। वही पुलिस के मुताबिक ढेर बदमाश अमरजीत सिंह उर्फ बिट्टू पुत्र सुरेंद्र सिंह जो फतेहगढ़ चूड़ियां रोड नगली भट्ट अमृतसर का रहने वाला है। जिसने उधम सिंह नगर जिले में डेरा कार सेवा नानकमत्ता के जत्थेदार बाबा तरसेम सिंह की 28 मार्च को गोली मारकर हत्या कर दी थी। वे उस समय रोज की तरह डेरे पर बैठे हुए थे।
तभी से हत्यारा फरार चल रहा था।
मामला हाई प्रोफाइल होने के चलते सूबे के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने इस पूरे मामले का संज्ञान लेकर तत्काल प्रभाव से सभी आरोपियों की गिरफ्तारी के निर्देश दिए थे। तभी से पुलिस व एसटीएफ आरोपियो की तलाश में लगी हुई थी।
पुलिस व एसटीएफ की मदद से घेराबंदी कर हत्यारे को पुलिस एनकाउंटर में देर रात्री घेराबंदी कर मार गिराया है। तथा एक साथी चकमा देकर फरार हो गया। पुलिस ने फरार बदमाश की भी घंटो जंगल में कांबिग की। तथा पुलिस के मुताबिक फरार आरोपी को भी जल्द गिरफ्तार किया जाएगा। उसकी तलाश जा रही है। वही गढवाल आईजी करण सिंह नगन्याल भी घटना स्थल पर पहुंचे और कहा कि अमरजीत सिंह उर्फ बिट्टू ने 28 मार्च को बाबा तरसेम सिंह की हत्या की थी। पुलिस सीसीटीवी फुटेज के आधार पर जांच पड़ताल में लगी हुई थी। पुलिस को सूचना मिली कि अमरजीत अपने एक साथी के साथ मोटरसाइकिल पर सवार होकर कलियर रास्ते से होता हुआ यूपी राज्य में घुसने की फिराक में है। पुलिस व एसटीएफ दोनों को रुकने का इशारा किया। तो उसने पुलिस पर फायर कर दिया। जवाबी फायरिंग में बदमाश अमरजीत सिंह ढेर हो गया। अमरजीत सिंह पर दो दर्जन से अधिक मुकदमे दर्ज हैं। और यह उधम सिंह नगर में एक लाख का इनामी बदमाश भी घोषित किया गया था। पुलिस अभी भी कहीं बिंदु पर जांच पड़ताल में लगी हुई है।