कुछ तो रही होगी मजबूरियां यूंही कोई बेवफ़ा नहीं होता _हरीश रावत,
कांग्रेस छोड़ कर बीजेपी में शामिल हो रहे नेताओ पर किया कटाक्ष
रिपोर्ट _कृष्णा रावत डोभाल
ऋषिकेश/हरिद्वार, जैसे जैसे चुनाव परवान चढ़ रहा है वैसे वैसे हरिद्वार संसदीय सीट पर लड़ाई रोमांचक होती जा रही है , कांग्रेस के नेता लगातार सत्ता सुख से दूर रह कर अब ऊबने लगे है आलम यह है कि एक के बाद एक कांग्रेसी नेता बीजेपी की सदस्यता लेकर हरीश रावत के लिए मुश्किल खड़ी करता जा रहा है विरेंद्र रावत को आगे कर हरीश रावत प्रचार और चुनावी मैनेजमेंट पर डटे हुए, ऋषिकेश में जनसंपर्क के दौरान हरीश रावत ने पुराने साथियों पर तंज कसा जो बीजेपी में शामिल हो रहे है।
कुछ तो रही होगी मजबूरियां यूंही कोई बेवफ़ा नहीं होता _हरीश रावत ने अपने पुराने साथियों जो कांग्रेस छोड़ कर बीजेपी में शामिल हो रहे नेताओ पर किया कटाक्ष , हमारे साथ रह कर इन सभी ने खूब सत्ता सुख भोगा अब हम कामना करते है बीजेपी में उनको ओर ज्यादा मिले।
गौरतलब है कि हरिद्वार प्रत्याशी व पूर्व सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत ने आज हरिद्वार में कांग्रेस के वरिष्ठ नेता पुरुषोत्तम शर्मा और परमाध्यक्ष चेतन ज्योति स्वामी ऋषिश्वरानन्द के नेतृत्व में उनके हजारों समर्थकों को भारतीय जनता पार्टी में सदस्यता दिलायी, साथ ही सभी का मोदी परिवार में हार्दिक स्वागत एवं अभिनंदन किया। बता दें कि लोकसभा चुनाव की तिथि जैसे- जैसे नजदीक आ रही है, वैसे ही कांग्रेस के पदाधिकारियों व वरिष्ठ नेताओं द्वारा बीजेपी में शामिल होने का सिलसिला भी तेज होता हुआ दिखायी दे रहा है। कांग्रेस के कई नेताओं का बीजेपी में स्वागत करने के दौरान पूर्व सीएम ने कहा कि सनातन अनंत है, इसीलिए सनातन है। और हमारा यह धर्म सभी का सम्मान, आदर करने के साथ ही भावनाओं को भी समझने की ताकत रखता है।
वही डोईवाला विधानसभा में अपना दखल रखने वाले एसपी सिंह ने अपने समर्थकों के साथ प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र प्रसाद भट्ट से पार्टी मुख्यालय में भाजपा की सदस्यता ग्रहण कर ली है ।