कर्नल अजय कोठियाल आज थामेंगे भाजपा का दामन
आम आदमी पार्टी से नाता तोड़ के भाजपा में शामिल हो रहे हैं कर्नल अजय कोठियाल , त्रिवेंद्र शासनकाल में भाजपा में शामिल होने की पूरी तैयारी के बाद भी बात कहीं पर अटक गई थी जो अब धीरे-धीरे सुधर रही है , पुष्कर राज में कर्नल कोठियाल थामेंगे भाजपा का दामन
रिपोर्ट_ कृष्णा रावत डोभाल
देहरादून , आम आदमी पार्टी का मुख्यमंत्री चेहरा रहे कर्नल अजय कोठियाल ने आम आदमी पार्टी से त्यागपत्र देकर नई राह पर चलने का निर्णय लिया था जिस पर सबकी निगाहें बनी हुई थी कि आखिर कर्नल कोठियाल अब आगे क्या कदम उठाएंगे , कर्नल कोठियाल जल्द ही बीजेपी के नेताओं में शुमार होने जा रहे हैं हालांकि इसकी पटकथा 4 साल पहले ही लिखी जा चुकी थी लेकिन कहीं ना कहीं तेज अटकने के चलते कर्नल भाजपा में शामिल नहीं हो पाए थे , और जल्दबाजी में कदम उठाकर आम आदमी पार्टी में शामिल हो गए थे जिसका खामियाजा कर्नल को बीते इलेक्शन में उठाना पड़ा ।
एक बार फिर पुष्कर सिंह धामी के राज में कर्नल कोठियाल नहीं आम आदमी पार्टी से किनारा कर के अपनी पसंदीदा पार्टी भाजपा मैं शामिल होने का निर्णय ले लिया है सूत्रों के अनुसार आज शाम 4:00 बजे के आसपास कर्नल कोठियाल और उनकी टीम भाजपा की सदस्यता ग्रहण करने जा रही है और आने वाले समय में कर्नल भाजपा के लिए काम करते हुए नजर आएंगे ।
कर्नल के इस कदम को पूर्व फौजी सहित पहाड़ की जनता सराहनीय कदम मान रही है एक साफ-सुथरी छवि और उत्तराखंड के पहाड़ के लिए अपना जीवन लगाने वाले कर्नल अजय कोठियाल राजनीति में भी कुछ पहाड़ के लिए करना चाहते थे जो अब धीरे-धीरे परवान चढ़ेगा पहाड़ 10 तक की कर्नल अजय कोठियाल को अग्रिम भविष्य के लिए शुभकामनाएं ।