न्यू एज म्यूजिक फेस्टिवल के जरिए होगी 2022 की विदाई
न्यू एज म्यूजिक फेस्टिवल में 10 से ज्यादा देशों और भारत के संगीत कलाकार देगे अपनी प्रस्तुति, नए साल कि पूर्व संध्या पर इस आयोजन के माध्यम से श्रोताओं को योग, ध्यान, अध्यात्म और संगीत के अद्भुत सम्मिश्रण की होगी अनुभूति
रिपोर्ट _ कृष्णा रावत डोभाल
ऋषिकेश , नए साल का स्वागत हर कोई अपने अंदाज में करता है, ऋषिकेश को म्यूजिक और अध्यात्म से जोड़ने की पहल को लेकर कुछ युवा 2022की अंतिम शाम को यादगार बनाने में जुट गए है और एक अंतर्राष्ट्रीय म्यूजिक फेस्ट का आयोजन जीएमवीएन के ऋषिलोक गेस्ट हाऊस कैलाश गेट में करने जा रहे है इस म्यूजिक फेस्ट को नाम दिया है ” न्यू एज म्यूजिक फेस्टिवल ”
जिसमे 10 से ज्यादा देशों के म्यूजिक के दीवाने अपनी प्रतुतियो को प्रस्तुत करेंगे ।
न्यू एज म्यूजिक फेस्टिवल के आयोजक एवम निदेशक वेदांश पांडे ने बताया कि यह फेस्टिवल उन तमाम कलाकारों को मंच प्रदान करेंगे जो संगीत के छेत्र में अपना योगदान दे रहे है नए साल कि पूर्व संध्या पर इस आयोजन के माध्यम से श्रोताओं को योग, ध्यान, अध्यात्म और संगीत के अद्भुत सम्मिश्रण की अनुभूति होगी|
इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि उत्तराखंड राज्य के वन मंत्री श्री सुबोध उनियाल होंगे! और वह फेस्टिवल के दौरान एक नए मोबाइल एप्लीकेशन का उद्घाटन करेंगे जिसका नाम ‘Anything Legit’ है| Anything Legit app का उद्देश्य जनता को सत्यापित जानकारी एवम सेवाओं को प्रदान करना है| इस ऐप का चयन माइक्रोसॉफ्ट कंपनी के प्रतिष्ठित ‘startup hub’ कार्यक्रम में हुआ है|
इस कार्यक्रम के साथ ही पूरे शहर को उत्कृष्ट सेवा देने वाले विभिन्न संस्थानों और उद्यमियों को भी सम्मानित किया जाएगा|
कार्यक्रम का आयोजन सबरंग संस्था, कुटानी हैंडपैन अकादमी और सिटी कैफे ऋषिकेश के सहयोग से हो रहा है ।
इस आयोजन के माध्यम से उत्तराखंड और भारत की उन छुपी हुई प्रतिभाओं को मंच देने चाहते है जो की अपने संगीत से पूरे विश्व को शांति, ध्यान और अध्यात्म का अनुभव देने की क्षमता रखते हैं , आयोजको का मानना है कि यह आयोजन सिर्फ एक शुरुआत है, आने वालों चरणों में हम पूरे देश में ऐसे आयोजन करवाएंगे जिस से पूरा विश्व हमारी सांस्कृतिक विरासत से परिचित होगा और संगीत के माध्यम से स्वास्थ्य लाभ लेगा ।