रिपोर्ट_कृष्णा रावत डोभाल
चुनाव नॉमिनेशन में जब आमने सामने पड़े कांग्रेस के अधिकृत उम्मीदवार जयेंद्र और कांग्रेस के बागी शूरवीर सिंह सजवान देखिए तब क्या हुआ
ऋषिकेश, कांग्रेस के अधिकृत प्रत्याशी जयेंद्र रमोला और बागी शूरवीर सिंह सजवान जब नामांकन के लिए तहसील के गेट पर एक दूसरे के सामने पड़े तो दोनों के समर्थक एक दूसरे की जय जयकार करते नजर आए माहौल तनावपूर्ण हो गया ऐसे अचानक ही कांग्रेस प्रत्याशी जयेंद्र रमोला शूरवीर सिंह सजवान के पैर पकड़ लिए और नामांकन ना करने की गुहार लगाई , लेकिन सजवान नहीं माने और नामांकन के लिए चल दिए