रिपोर्ट _ कृष्णा रावत डोभाल
ऋषिकेश , 12वीं के बाद बोर्ड के रिजल्ट आने के साथ ही बच्चों में अपने कैरियर को लेकर गंभीरता बढ़ रही है इसी के मद्देनजर संस्कार सृजन, विद्यालय मे भविष्य में अजीविका सम्बन्धी विषय को लेकर कार्यशाला का आयोजन किया गया। विद्यालय मे हिमालयीय विश्वविद्यालय से आये चेतन गौर मैनेजमेंट डिपार्टमेन्ट, डा0 अक्षिता बहुगुणा ने छात्रों को कैरियर काउंसलिंग करके भविष्य के लिए टिप्स दिए
सेमिनार के द्वारा रविन्द्र सिंह और हिमांशु गैरोला ने करियर सम्बन्धित विषय पर चर्चा की। विद्यार्थियों के लिए बारहवी कक्षा उर्तीण करने बाद करियर के चुनाव को लेकर मे मन कई प्रश्न उठते है। इन प्रश्नो के उतरो का निराकरण करने हेतु विद्यालय की प्रधानाचार्या श्रीमति संगीता पंवार ने इस कार्यशाला का आयोजन किया जिसमे विभिन काउंसलरस ने बच्चों के विभिन्न प्रश्नों का उत्तर दिया डॉ. अक्षिता ने बच्चो को बताया कि बेहतर करियर चुनाव के लिए जिस प्रोफेशन को आप चुनना चाहते है सबसे पहले उस विषय पर रुचि होनी चाहिए एवं अपने निर्धारित उद्देश्य को लेकर ही आगे बढ़ना चाहिए। भविष्य के चुनाव के लिए हम विभिन्न क्षेत्रो में जीविकोपार्जन का स्तर देख सके कि भविष्य मे किस विषय वस्तु की मांग बढ़ सकती है।कार्यशाला के दौरान विद्यालय की कक्षा बारह की छात्रा वैभवी भट्ट ने फोसिक साइंस में करियर चुनाव की इच्छा प्रकट की और किस तरह वह अपने लक्ष्य को पा सकती है इस बारे में जानकारी ली। विद्यालय के छात्र अभिनव कुडियाल ने प्रश्न किया की हम सही करियर का चुनाव किस प्रकार कर सकते है। तथा लक्ष्य पर केंद्रित रहने के लिए हमे क्या करना चाहिए। कार्यक्रम के अंत मे बारहवी एक दसवी मे अधिकतम अंक प्राप्त करने वाले छात्रों को पुरुस्कृत किया गया तथा सभी परामर्शदाताओ को विद्यालय परिवार की ओर से स्मृति चिन्ह भेट दिये गये।
विद्यालय में कक्षा बारह की छात्रा आंचल सेमल्टी ने दसवी कक्षा में 95%अंको के साथ प्रदेश में बीसवां स्थान प्राप्त किया की तथा कक्षा दसवी की ही छात्रा ऋषिका उनियाल ने 94% अंको के पच्चीसवा स्थान प्राप्त करके प्रदेश व विद्यालय को
गौरांवित किया। कार्यक्रम मे परामर्शदाताओं के अतिरिक्त विद्यालय की प्रधानाचार्या संगीता पंवार, मनोज पंवार, कल्पना बलोदी, हिमांशू पंवार, अमन पंवार, मोनिका गिल, प्रियंका एवं समस्त शिक्षक एवं शिक्षिका उपस्थित रहे।