उत्तराखंडऋषिकेशएक्सक्लूसिवदेहरादूनपौड़ीलेटेस्ट कवरेज

कैंप संचालक करें बुकिंग कैंसिल

ऋषिकेश में राफ्टिंग कैंप पर मौसम को देखते हुए बुकिंग कैंसिल करने की प्रशासन की अपील, मोहनचट्टी हादसे से लिया सबक

 

रिपोर्ट _कृष्णा रावत डोभाल

ऋषिकेश , भारी बारिश और मौसम को देखते हुए प्रशासन अलर्ट मोड पर आ गया है ऋषिकेश में बीते हादसे से सबक लेते हुए टिहरी और पौड़ी में प्रशासन ने कैंप संचालकों को कैंप में बुकिंग लेने और पूर्व में हुई बुकिंग को कैंसिल करने के आदेश दिए हैं ।

 

मोहन चट्टी हादसे में पर्यटकों को कैंप में अपनी जान गंवानी पड़ी पहाड़ दस्तक ने भी सरकार और प्रशासन के सामने नदी नालों पर अताधुंध स्थापित हो रहे कैंप और रिसॉर्ट पर सवाल उठाए थे पौड़ी जिला प्रशासन ने तत्काल इस पर कार्रवाई करते हुए कैंप संचालकों से अपील करी है कि मौसम को देखते हुए वह तुरंत ही अपनी पूर्व में हुई बुकिंग कैंसिल करें और कैंप में किसी को भी ठहरने का इंतजाम ना करें

लक्ष्मण झूला थाना प्रभारी विनोद गोसाई जी ने कहा है कि हमने सभी संचालकों को से अपील करी है कि प्रशासन का सहयोग करें और बारिश के मौसम में पर्यटकों को यहां आने से मना करें अगर कोई भी कैंप संचालक इस आदेश को नहीं मानेगा तो उसके खिलाफ संबंधित धाराओं में कार्रवाई की जाएगी।

Related Articles

Back to top button