महिला सशक्तिकरण के लिए कैबिनेट मंत्री रेखा आर्य ने उठाई कावड़
महिला सशक्तिकरण के लिए सावन की शिवरात्रि पर हरिद्वार से ऋषिकेश तक कावड़ ले कर निकली कैबिनेट मंत्री रेखाआर्य, रेखा आर्य की मुहिम महिला सशक्तिकरण को कावड़ यात्रा से जोड़कर दिया जाएगा नया संदेश
देखिए _मंत्री की कावड़ यात्रा का वीडियो
रिपोर्ट _ कृष्णा रावत डोभाल
हरिद्वार, सावन की शिवरात्रि पर जहां हर कोई अपने आराध्य शिव को प्रसन्न करने में जुटा है वहीं उत्तराखंड के कैबिनेट मंत्री जी रेखा आर्य ने महिला सशक्तिकरण को लेकर एक मुहिम शुरू करी है , सावन की शिवरात्रि पर रेखा आर्य ने हरिद्वार से जल भरकर ऋषिकेश के लिए कावड़ उठा प्रस्थान किया , महिला सशक्तिकरण और बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ के तहत रेखा आर्य ऋषिकेश के पौराणिक शिव मंदिर वीरभद्र महादेव में पहुंचकर अपनी कावड़ यात्रा का समापन करेंगी। इस मौके पर रेखा आर्य के हौसला अफजाई के लिए उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी भी मौजूद रहेंगे
हरिद्वार में कांवड़ यात्रा के समापन के अवसर पर शिवरात्रि के दिन हर की पेडी हरिद्वार से एक कैबिनेट मंत्री की कावड़ यात्रा शुरू हुई , यह यात्रा कैबिनेट मंत्री रेखा आर्य ने एक मुहिम को लेकर संदेश देने की पहल शुरू करी, इस यात्रा का उद्देश्य शिव की पूजा के साथ-साथ शक्ति की पूजा करना भी है और इसी उद्देश्य को देखते हुए उन्होंने सावन के महीने में कावड़ यात्रा के दौरान महिला सशक्तिकरण के लिए कावड़ यात्रा करने का बीड़ा उठाया है
हरिद्वार से कावड़ लेकर कैबिनेट मंत्री रेखा आर्य ऋषिकेश पहुंचेगी जहां पर इस यात्रा का समापन किया जाए साथ ही महिला सशक्तिकरण के मुद्दे को जोर शोर से उठाया जाएगा।