अपनी सीमा ना लांघे नौकरशाह _सुबोध उनियाल
रेखा आर्य के समर्थन में उतरे कैबिनेट मंत्री सुबोध उनियाल , लालफीताशाही को दी नसीहत, अपनी सीमाओं में रहने की
रिपोर्ट_ कृष्णा रावत डोभाल
देहरादून , खाद्य विभाग में मंत्री और सचिव के बीच में खींचातानी ने अब नया मोड़ ले लिया है , मामला ट्रांसफर को लेकर विभागीय मंत्री को सज्ञान में ना लेने का था ,जिस पर मंत्री ने खाद्य आयुक्त के द्वारा किए गए ट्रांसफर को निरस्त कर दिया , और मामला इतना बढ़ गया कि रेखा आर्य और सचिन कुर्वे के बीच आरोप-प्रत्यारोप का दौर चल पड़ा ।
कैबिनेट मंत्री रेखा आर्य के समर्थन में आए सुबोध उनियाल ने नौकरशाहों को अपनी सीमा ना लगने की नसीहत दी है आपको बता दें कि कैबिनेट मंत्री रेखा आर्य और विभागीय सचिव खाद्य आयुक्त सचिन कुर्वे के हालिया विवाद को लेकर भाजपा संगठन भी नाराज है ऐसे में कैबिनेट मंत्री सुबोध उनियाल रेखा आर्य के समर्थन में सामने आए हैं मंत्री व खाद्य आपूर्ति आयोग के पीछे अफसरों के तबादले को लेकर इतनी बड़ी रार ठन गई है कि दोनों अपना-अपना पावर गेम दिखा रहे हैं जहां रेखा आर्य ने ट्रांसफर को निरस्त करने के आदेश दिए तो वहीं आयुक्त सचिन कुर्वे ने इन तबादलों को जायज ठहराते हुए निरस्त नहीं किया , जिससे विवाद बढ़ता ही जा रहा है और थमने का नाम नहीं ले रहा है जहां तक भाजपा संगठन की माने सूत्रों के अनुसार संगठन केबिनेट मंत्री और अधिकारी के इस तरह के रवैया से खुश नहीं है हालांकि प्रदेश में अफसरशाही लगातार हावी रही है जिस पर ना तो भाजपा शासन और ना ही कांग्रेस शासन रोक लगा पाई है मनमाने ढंग से अफसरशाही नेताओं पर हावी रही है जिसका असर कहीं ना कहीं उत्तराखंड पर भी पड़ा है लेकिन रेखा आर्य के साथ सुबोध उनियाल जैसे तेजतर्रार मंत्री के आने से इस प्रकरण में नया मोड़ आ गया है अब देखना यह होगा कि आईएएस लॉबी कैसे उत्तराखंड के मंत्रियों को मैनेज करने में जुटी है और इस प्रकरण का क्या हाल होता है हालांकि मीडिया में तरह-तरह की खबरें तैर रही है