उत्तराखंडएक्सक्लूसिवदेहरादूनलेटेस्ट कवरेज

एयर फोर्स दे रही है युवाओं को मौका

बड़ी खबर _अग्निवायु भर्ती के लिए चयन प्रक्रिया का आयोजन 20 मई 2023 से , कैसे करें आवेदन पढ़े पूरी खबर

 

रिपोर्ट _कृष्णा रावत डोभाल

नई दिल्ली, अगर आप आसमान में उड़ने का सपना देखते हैं , और फाइटर प्लेन उड़ाना चाहते हैं तो यह खबर आपके लिए काफी महत्वपूर्ण है, एयरफोर्स की तैयारी कर रहे युवाओं के लिए अच्छी खबर, जहां भारतीय वायुसेना द्वारा अग्निवीरवायु भर्ती (इंटेक 02/2023) के लिए अधिसूचना जारी कर दी गई है।

I.A.F. द्वारा अधिसूचना के अनुसार अग्निवायु भर्ती के लिए चयन प्रक्रिया का आयोजन 20 मई 2023 से किया जाएगा। इस भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया 17 मार्च से शुरू होगी, और इसकी लास्ट डेट 31 मार्च 2023 तक निर्धारित की गई है।

बता दें कि रक्षा मंत्रालय की अग्निपथ योजना के अंतर्गत एयर फोर्स में अग्निवीरवायु की भर्ती के अंतर्गत चयनित उम्मीदवारों की अल्पकालिक 4 वर्ष के लिए नियुक्ति दी जाती है। चयनित उम्मीदवारों में 25 फीसदी को 4 वर्ष के बाद स्थायी नियुक्ति दी जाती है।

आवेदन प्रक्रिया : कैसे करें आवेदन 

भारतीय वायु सेना में अग्निवायु भर्ती (इंटेक 02/2023) के लिए आवेदन के इच्छुक व योग्य उम्मीदवार आइएएफ अग्निवीरवायु भर्ती के आधिकारिक पोर्टल, agnipathvayu.cdac.in पर अप्लाई कर पाएंगे।

उम्मीदवारों को आवेदन प्रक्रिया के अंतर्गत पहले पंजीकरण करना होगा और फिर पंजीकृत विवरणों के माध्यम से लॉग-इन करके उम्मीदवार अपना अप्लीकेशन सबमिट कर सकेंगे।

IAF Agniveer Recruitment 2023: वायु सेना अग्निवीरवायु भर्ती के लिए योग्यता मानदंड

भारतीय वायु सेना में अग्निवीरवायु भर्ती के लिए वे ही उम्मीदवार आवेदन के पात्र हैं, जिन्होंने किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से विज्ञान वर्ग के विषयों (भौतिक विज्ञान, रसायन विज्ञान और गणित) और अंग्रेजी सहित न्यूनतम 50 फीसदी अंकों के साथ 12वीं की परीक्षा उत्तीर्ण की हो।
[01/03, 4:42 pm] Ashish Dobhal: हालांकि, कम से कम 50 फीसदी अंकों के साथ इंजीनियरिंग डिप्लोमा या व्यावसायिक विषयों के साथ दो वर्षीय वोकेशनल कोर्स किए उम्मीदवार भी आवेदन कर सकेंगे। साथ ही, उम्मीदवारों का जन्म 26 दिसंबर 2002 से 26 जून 2006 के बीच हुआ होना चाहिए।

इसके अतिरिक्त, उम्मीदवारों को भारतीय वायु सेना द्वारा निर्धारित शारीरिक मापदण्डों को भी पूरा करना होगा, अधिक जानकारी व अन्य विवरणों के लिए भर्ती अधिसूचना देखें।

Related Articles

Back to top button