
ऋषिकेश_ जापान के एक शख्स को उसकी पिछले जन्म जिंदगी उत्तराखंड खींच लाई और वो अपनी ऐशो आराम की बिज़नेस मैन की जिंदगी छोड़ साधु बन गए, अब साधु के रूप में हिंदू धर्म के प्रचार में जुट गए है।
जापान के होशी ताकायुकी कावड़ यात्रा लेकर ऋषिकेश पहुंचे , होशी ताकायुकी जापान के टोक्यो में रहने वाले वो शख्स है जिन्होंने अपने 15 ब्यूटी प्रोडक्ट्स के स्टोर छोड़कर हिंदू धर्म की ओर आकर्षित हुए है,20 साल पहले तमिलनाडु से इनकी यात्रा शुरू हुई थी ,भारत में यात्रा करने के बाद वह टोक्यो लौटे । ताकायुकी एक सपना आया था जिसमें वह पिछले जन्म में खुद को उत्तराखंड में देखा था। उन्होंने कहा कि उस सपने ने उनके विश्वास को गहरा कर दिया और उन्हें हिंदू धर्म को पूरी तरह से अपनाने के लिए प्रेरित किया। बाद में उन्होंने अपना व्यवसाय अनुयायियों को सौंप दिया और खुद को आध्यात्मिक जीवन के लिए समर्पित कर दिया।
उन्होंने पांडिचेरी में भगवान शिव का मंदिर बनाने के लिए 35 एकड़ जमीन खरीदी है अब यह उत्तराखंड में एक आश्रम और मंदिर बनना चाहते हैं