ब्रेकिंग _हेलीकॉप्टर उतारने की परमिशन न मिलने पर भड़के कांग्रेसी
डीजीपी ऑफिस के बाहर कांग्रेस नेता धरने पर बैठे ,पुलिस लाइन में हेलीकॉप्टर उतरने की परमिशन नहीं मिली , कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे का दौरा जौलीग्रांट एयरपोर्ट से हेलीकॉप्टर से आना है देहरादून में पुलिस मुख्यालय में हंगामा
रिपोर्ट _कृष्णा रावत डोभाल
देहरादून, कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे 28 जनवरी को देहरादून दौरे पर आ रहे हैं पहली बार उत्तराखंड आने पर कांग्रेस पार्टी में उत्साह बना हुआ है लेकिन इसी के साथ गतिरोध भी लगातार बना हुआ है पहले परेड ग्राउंड में कार्यकर्ता सम्मेलन करने की परमिशन नहीं मिल पाई,अब देहरादून में हेलीकॉप्टर उतरने की परमिशन न मिलने से कांग्रेसी नेता नाराज है। कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष करण महारा सहित कई कांग्रेसी नेता उत्तराखंड पुलिस मुख्यालय पर धरने पर बैठ गए हैं और हंगामा जारी है, कांग्रेसी नेता पुलिस लाइन में हेलीकॉप्टर उतरने की अनुमति मांग रहे हैं जिस पर पुलिस प्रशासन से सहमति नहीं बन पाई है ।
गौरतलब है कि कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे 28 तारीख को देहरादून के बंधु इंटर कॉलेज में विशाल कार्यकर्ता सम्मेलन करने जा रहे हैं जिसकी जिम्मेदारी कांग्रेस के नेताओं को सौंपी गई है , प्रदेश भर से कांग्रेसी कार्यकर्ता देहरादून आने की तैयारी में है लेकिन कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष के देहरादून दौरे को लेकर लगातार गतिरोध जारी है प्रशासन द्वारा पहले परेड ग्राउंड में सम्मेलन की परमिशन नहीं मिली जिसके बाद कांग्रेसी नेताओं ने बन्नू इंटर कॉलेज रेस कोर्स में अनुमति ली अब हेलीकॉप्टर की लैंडिंग को लेकर मुख्य विपक्षी पार्टी कांग्रेस और देहरादून जिला प्रशासन के बीच गतिरोध जारी है इसके विरोध में तमाम कांग्रेसी नेता पुलिस मुख्यालय पर धरना दे रहे हैं और पुलिस वहां से इनको हटाने का प्रयास कर रही है