उत्तराखंडएक्सक्लूसिवदेहरादूनपर्यटनराष्ट्रीयलेटेस्ट कवरेज

केदारनाथ हेली सेवा की बुकिंग आज से फिर शुरू

बाबा के दर्शन के लिए हेली सेवा की बुकिंग शुरू हुई, आई आर सी टी सी के पोर्टल पर 12:00 से करवा सकते हैं 18 से 27 मई की मई के लिए टिकट बुक

 

रिपोर्ट _ कृष्णा रावत डोभाल

देहरादून , अगर आप भी केदारनाथ यात्रा करना चाहते हैं और आपको हेली सेवा का उपयोग करना है तो यह खबर कहीं ना कहीं आपके लिए काफी महत्वपूर्ण है क्योंकि आज 12:00 से केदारनाथ धाम के लिए खेली सेवा के टिकटों की बुकिंग शुरू हो रही है , अगर जरा सी भी देरी हुई तो आप थैली सेवा के टिकट बुक नहीं करवा पाएंगे तो हो जाइए तैयार और सरकार के अधिकृत बॉर्डर पर जाकर ही हेली सेवा के टिकट की बुकिंग करें नहीं तो आपके साथ हो सकती है ठगी , क्योंकि फर्जी वेबसाइट के जरिए हेली सेवा का टिकट बुक करवाना पड़ सकता है महंगा ,अब खबर विस्तार से….

अगर आप भी केदारनाथ धाम की यात्रा पर जाना चाहते हैं तो आज दोपहर 12:00 बजे केदारनाथ हेली सेवा के लिए 10 दिन की टिकट बुकिंग शुरू हो जा रही है इसके लिए आपको आईआरसीटीसी के पोर्टल पर जाकर 18 से 27 मई के लिए हेली टिकट की बुकिंग करवानी है , किसी अन्य वेबसाइट के चक्कर में ना पड़े नहीं तो आपको नुकसान उठाना पड़ सकता है।

उत्तराखंड नागरिक उड्डयन विकास प्राधिकरण के सीईओ श्री रविशंकर ने बताया है कि केदारनाथ हेली सेवा के टिकटों की बुकिंग का शॉट बढ़ाया गया है वर्तमान में यात्रा से 6 दिन पहले प्रतिदिन टिकटों की बुकिंग की जा रही है लेकिन अब यात्रियों की सुविधा के लिए 12 मई से बुकिंग शॉट 10 दिन के लिए खोला गया है इससे यात्री 18 से 27 मई तक की यात्रा के लिए टिकट ऑनलाइन बुक करा सकते हैं आने वाले समय में प्लाट को और भी बढ़ाया जाएगा गौरतलब है कि 17 मई तक केदारनाथ सेवा की बुकिंग शॉट फुल हो चुका है तो आप देर ना करें जल्दी से जल्दी केदारनाथ सेवा की बुकिंग करवाएं

Related Articles

Back to top button