उत्तराखंडऋषिकेशएक्सक्लूसिवदेहरादूनपर्यटनबॉलीवुडलेटेस्ट कवरेज

बॉलीवुड एक्टर संजय मिश्रा ऋषिकेश में

बॉलीवुड में अपने हास्य से एक्टिंग का लोहा मनवा चुके संजय मिश्रा आजकल ऋषिकेश में है , यहां की लोकेशन और सरकार के प्रयास आने वाले समय में उत्तराखंड को रुपहले पर्दे पर नई पहचान देंगे

रिपोर्ट _ कृष्णा रावत डोभाल
ऋषिकेश , बॉलीवुड एक्टर और कॉमेडियन संजय मिश्रा आजकल ऋषिकेश के दौरे पर हैं और ऋषिकेश के स्वर्ग आश्रम में रुक कर यहां के योग ,अध्यात्म और गंगा  का करीब से दर्शन कर रहे हैं, बॉलीवुड के जाने-माने हास्य कलाकार संजय मिश्रा कई फिल्मों में अपनी कॉमेडी का लोहा मन चुके हैं , बॉलीवुड से फुर्सत मिलते ही संजय मिश्रा उत्तराखंड की वादियों में आना पसंद करते हैं क्योंकि उनका ससुराल उत्तराखंड के कुमाऊं क्षेत्र से है ।
संजय मिश्रा आजकल अपने मित्र स्वर्ग आश्रम ट्रस्ट के पूर्व मैनेजर एसके राय के साथ ऋषिकेश दौरे पर हैं और यहां पर योग अध्यात्म और गंगा को करीब से महसूस कर रहे हैं और अपने आगामी प्रोजेक्ट पर चिंतन कर रहे हैं
 बॉलीवुड एक्टर संजय मिश्रा का कहना है कि उत्तराखंड अब धीरे-धीरे फिल्मों की शूटिंग के लिए अपनी एक विशेष जगह रुपहले पर्दे पर बनाता जा रहा है उत्तराखंड सरकार भी सब्सिडी देकर यहां फिल्म निर्माताओं को आकर्षित कर रही है ,संजय मिश्रा का कहना है कि उत्तराखंड फिल्मों की शूटिंग के लिए एक आदर्श जगह है और यहां की लोकेशन विदेशों को भी मात करती है, गंगा के इसी तट पर “जोर लगा के हईशा” की शूटिंग के दौरान ऋषिकेश से काफी प्रभावित हुए अब जल्दी एक नए प्रोजेक्ट के साथ यहां अपनी आगामी फिल्म की शूटिंग के लिए पहुंच रहे हैं
 उत्तराखंड की पहचान रुपहले पर्दे पर धीरे-धीरे बढ़ती जा रही है बॉलीवुड और टालीवुड के फिल्म निर्माता अपनी फिल्मों की शूटिंग के लिए उत्तराखंड का रुख कर रहे हैं ऐसे में राज्य सरकार की फिल्म की शूटिंग के लिए दी जा रही सब्सिडी भी नए निर्माताओं को उत्तराखंड खीच कर ला रही है ऋषिकेश से आशीष डोभाल की रिपोर्ट

Related Articles

Back to top button