
रिपोर्ट _ कृष्णा रावत डोभाल
देहरादून, भाजपा के राष्ट्रीय सह संगठन महामंत्री शिवप्रकाश आज उत्तराखंड दौरे पर है, इस दौरान देहरादून में कार्यक्रमों और कार्यकर्ताओं से मुलाकात करी, आपको बता दे शिवप्रकाश जी का उत्तराखंड की राजनीति में गहरा प्रभाव रहा है यही कारण है राष्ट्रीय राजनीति में बीजेपी का परचम कई राज्यों में लहराने के बाद एक अरसे बाद उत्तराखंड प्रवास पर आए है उनका यह दौरा हालांकि व्यक्तिगत था लेकिन एयरपोर्ट से लेकर देहरादून तक आज राजनीति हलकों में इस दौरे की चर्चा होती रही और भाजपा कार्यकर्ता शिवप्रकाश जी से मिलने देहरादून पहुंचे।
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के शासकीय आवास पर सीएम धामी और भाजपा के राष्ट्रीय सह संगठन महामंत्री Shivprakash जी की भेंट हुई। इस अवसर पर उनसे प्रदेश के विभिन्न संगठनात्मक विषयों पर विचार विमर्श किया। जिसकी जानकारी खुद मुख्यमंत्री ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर दी।
इस दौरान राज्य सभा सांसद एवं भाजपा उत्तराखंड के प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट, संगठन महामंत्री अजय कुमार भी सीएम आवास पर मौजूद रहे।