उत्तराखंडएक्सक्लूसिवदेहरादूनराजनीतिराष्ट्रीयलेटेस्ट कवरेज

लोकसभा के लिए बीजेपी की पहली लिस्ट जारी, उत्तराखंड के तीन रिपीट , टिहरी से महारानी माला राज लक्ष्मीअल्मोड़ा लोकसभा से Ajay Tamta , नैनीताल-ऊधमसिंह नगर लोकसभा से Ajay Bhatt

Big breaking_ पीएम मोदी वाराणसी ने लड़ेंगे लोकसभा का चुनाव, बीजेपी की पहली सूची में 195 उम्मीदवारों के नाम शामिल

 

रिपोर्ट _कृष्णा रावत डोभाल

नई दिल्ली,

उत्तराखंड के संगठन महामंत्री अजय कुमार ने उत्तराखंड से तीनों प्रत्याशी को बधाई देते हुए सोशल मीडिया पर बताया है कि भारतीय जनता पार्टी की केंद्रीय चुनाव समिति ने लोकसभा चुनाव-2024 के लिए टिहरी लोकसभा से श्रीमती Mala Rajya Laxmi Shah जी, अल्मोड़ा लोकसभा से श्री Ajay Tamta जी, नैनीताल-ऊधमसिंह नगर लोकसभा से श्री Ajay Bhatt जी के नाम पर अपनी स्वीकृति प्रदान की है .

 

पार्टी ने उम्मीदवारों ने पहली लिस्ट जारी कर दी है। पहली लिस्ट में 34 केंद्रीय और राज्य मंत्रियों को टिकट दिया गया है। देखिए पहली सूची में किन-किन दिग्गजों को मिला टिकट।लोकसभा चुनाव की तारीखों के ऐलान से पहले बीजेपी ने उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी कर दी है। इस लिस्ट में 100 से ज्यादा कैंडिडेट्स के नाम घोषित किए गए हैं। पहली लिस्ट में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह का भी नाम शामिल है। पीएम मोदी वाराणसी से चुनाव लड़ेंगे। 34 केंद्रीय मंत्री और राज्य मंत्री के नाम पहली सूची में है। लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला का भी नाम इस लिस्ट में हैं। 34 केंद्रीय मंत्री, लोकसभा स्पीकर, दो पूर्व मुख्यमंत्री, 28 महिलाओं को पहली सूची में जगह मिली है। 50 से कम उम्र वाले 47 उम्मीदवार इस लिस्ट में हैं।

एक नजर पहली लिस्ट पर ___
उम्मीदवारों की पहली लिस्ट में एससी से 27, एसटी से 18 और ओबीसी से 57 उम्मीदवार हैं। इसमें यूपी से 51, बंगाल से 20, एमपी से 24, गुजरात से 15, राजस्थान से 15, केरल से 12 तेलंगाना से 9, असम से 11 झारखंड से 11, छत्तीसगढ़ से 11 उम्मीदवारों को टिकट मिला है। दिल्ली से 5 सीट, जम्मू कश्मीर 2, उत्तराखंड 3, गोवा 1, त्रिपुरा 1, अंडमान और निकोबार 1, दमन दीव 1 सीट पर नाम का ऐलान किया गया है। केरल में शशि थरूर के सामने राजीव चंद्रशेखर को टिकट दिया गया है ।

किस-किस को मिला टिकट

गांधीनगर – अमित शाह
चांदनी चौक (दिल्ली) – प्रवीण खंडेवाल
नॉर्थ ईस्ट दिल्ली – मनोज तिवारी
नई दिल्ली – बांसुरी स्वराज
दक्षिणी दिल्ली – रामवीर सिंह
वेस्ट दिल्ली – कमलजीत सहरावत
गुना – ज्योतिरादित्य सिंधिया
विदिशा – शिवराज सिंह चौहान

भोपाल – आलोक शर्मा
खजुरोह – बीडी शर्मा
मंडला – फग्गन सिंह
बीकानेर – अर्जुन मेघवाल
अलवर – भूपेंद्र यादव
सीपी जोशी- चित्तौड़गढ़
कोटा- ओम बिरला
झालावाड़- दुष्यंत सिंह
जोधपुर- गजेंद्र शेखावत
उधमपुर – जितेंद्र सिंह
जम्मू – जुगल किशोर शर्मा
अंडमान – विष्णु पडारे
अरुणाचल वेस्ट – किरण रिजिजू
अरुणाचल ईस्ट- तापिर गाव
सिलचर – परिमल
मंगलदोई – दिलीप सेकिया
सरगुजा – चिंतामणि महाराज
तिरुवनंतपुरम – राजीव चंद्रशेखर

Related Articles

Back to top button