भाजपा कार्यकर्ताओं को जल्द मिल सकती है सौगात
पितृ पक्ष से पहले भाजपा कार्यकर्ताओं को मिल सकती है दायित्व की सौगात , अनौपचारिक बातचीत में भाजपा प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र प्रसाद भट्ट ने दिए संकेत,
रिपोर्ट _कृष्णा रावत डोभाल
देहरादून, एक लंबा अंतराल बीतने के बाद उत्तराखंड प्रदेश भाजपा अभी तक कार्यकर्ताओं को सपने दिखाने के बाद भी दायित्व का लॉलीपॉप नहीं थमा पाई है , हालांकि समय-समय पर मुख्यमंत्री और प्रदेश अध्यक्ष दायित्व को लेकर जल्द ही ऐलान का राग अलापते रहते हैं, एक बार फिर प्रदेश अध्यक्ष भाजपा महेंद्र प्रसाद भट्ट ने दायित्व को लेकर फिर हवा दे दी है, क्या है पूरी बात आइए नजर डालते खबर पर विस्तार से…….
चुनावी मुहाने पर खड़ी भाजपा जल्द ही प्रदेश में दायित्व धारी को तोहफा देने जा रही है जिसकी सारी फॉर्मेलिटी लगभग पूरी हो गई है , भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र प्रसाद भट्ट ने आज अपने कार्यालय में पत्रकारों से अनौपचारिक बातचीत में बताया कि पितृपक्ष से पहले भाजपा कार्यकर्ताओं को दायित्व का प्रभार सौंप दिया जाएगा , जिसकी सारी औपचारिकताएं प्रदेश भाजपा संगठन ने शीर्ष नेतृत्व के सामने पूरी कर ली है और वहां से भी हरी झंडी मिल गई है।
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी चुनाव प्रचार के बाद जल्द ही वापस लौटते ही इस विषय पर काम शुरू करने जा रहे है, और हो सकता है कुछ ही दिन में दायित्व धारी को उनकी जिम्मेदारी मिलनी शुरू हो जाएगी।
हालांकि कैबिनेट विस्तार में अभी समय लगने की बात प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट ने कहीं है , कैबिनेट विस्तार के लिए विधायकों को अभी लोकसभा चुनाव तक इंतजार करना पड़ेगा ।
गौरतलाप है कि एक बार पहले कार्यकर्ताओं की संभावित फेक लिस्ट मीडिया में तैरने लगी थी , जिससे भाजपा को असहजता का सामना करना पड़ा , इस बार प्रदेश भाजपा संगठन और सरकार पूरी तैयारी के साथ दायित्व की घोषणा करने जा रही है जिसका कार्यकर्ताओं के साथ-साथ मीडिया को भी इंतजार है।