विधानसभा भर्ती घोटाले पर बीजेपी शीर्ष नेतृत्व बेहद नाराज
ब्रेकिंग _बढ़ गई भर्ती घोटालों पर उत्तराखंड के नेताओं की मुसीबत, उत्तराखंड प्रभारी दुष्यंत गौतम ने भी दिए थे नजीर पेश करने का बयान, उत्तराखंड में अब एक साथ गिर सकती है मंत्रियों पर शीर्ष नेतृत्व की गाज , प्रेम चंद्र अग्रवाल दिल्ली तलब
रिपोर्ट _ कृष्णा रावत डोभाल
देहरादून , विधानसभा भर्ती मामला राहुल गांधी के ट्वीट के बाद राष्ट्रीय मीडिया में सुर्खियां बटोर था नजर आया , जिसके बाद से कयास लगाए जा रहे थे कि उत्तराखंड में भर्ती घोटालों पर अब बीजेपी आलाकमान चुप बैठने वाला नहीं है , कुछ यही संकेत आज उत्तराखंड प्रभारी दुष्यंत गौतम ने दिल्ली में अपने एक इंटरव्यू में भी दे दिए थे दुष्यंत गौतम ने कहा था कि जो भर्तियां हुई है वह रद्द हो जानी चाहिए , इससे एक संदेश जाएगा , इस पूरे मामले का संज्ञान बीजेपी शीर्ष नेतृत्व ने भी लिया है ,इस मामले में कड़ी कार्रवाई और जांच होनी चाहिए, जिससे उत्तराखंड में एक नजीर पेश हो सके और कोई भी अधिकारी मंत्री इस तरह की हरकत ना कर सके ।
वहीं सूत्रों के अनुसार बड़ी खबर है कि उत्तराखंड विधानसभा भर्ती घोटाले मामले का बीजेपी के केंद्रीय नेतृत्व ने संज्ञान लिया है। खबर है कि पीएम मोदी और अमितशाह इस प्रकरण से बेहद नाराज हैं। सूत्रों का कहना है कि दिल्ली में बी एल संतोष और राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के बीच देर रात इस मामले पर चर्चा की गई। चर्चा के दौरान पूछा गया कि आखिर इस मामले में शामिल कौन है।
इसी के साथ एक सबसे बड़ी खबर यह सामने आई है कि पूर्व विधानसभा अध्यक्ष व कैबिनेट मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल को दिल्ली तलब किया गया है। सूत्रों के मुताबिक पार्टी उत्तराखंड में इस तरह का कोई भी कलंक नहीं लगाना चाहती जिस से राज्य में भारतीय जनता पार्टी को के नुकसान पहुंचे , जल्द ही दिल्ली से आलाकमान इस मसले पर बड़ा फैसला ले सकता है जिससे गाज गिरना तय माना जा रहा है