बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष हरिद्वार दौर पर
बड़ी खबर_ बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जे पी नड्डा आज हरिद्वार में , सुबह 9.30 बजे पहुचेंगे जौलीग्रांट एयरपोर्ट यहां से ऋषिकुल विवि के कार्यक्रम में करेंगे शिरकत और आगामी चुनाव की तैयारियों को लेकर उत्तराखंड बीजेपी की कोर कमिटी की लेगे मीटिंग
रिपोर्ट _ कृष्णा रावत डोभाल
हरिद्वार , बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा आज हरिद्वार दौरे पर हैं दिन भर कई कार्यक्रमों में शिरकत करेंगे और प्रधानमंत्री की मां की बात भी सुनेंगे साथ ही आगामी चुनाव को लेकर भाजपा कोर कमेटी से भी बातचीत करेंगे , अब खबर विस्तार से….
उत्तराखंड में लोकसभा चुनाव और नगर निगम चुनाव सामने है , ऐसे में भाजपा पूरी ताकत के साथ उत्तराखंड में अपना वोट बैंक मजबूत करने में जुटी हुई है । हरिद्वार सीट कई महीनो में महत्वपूर्ण मानी जाती है और इस सीट पर बीजेपी को संतों का आशीर्वाद मिलता रहता है , यही कारण है कि भाजपा हरिद्वार क्षेत्र में चुनाव से पहले अपनी सक्रियता को बनाए रखती है ।
भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा आज सुबह 9:30 बजे जॉली ग्रांट एयरपोर्ट पर पहुंचेंगे और यहां से हरिद्वार जाएंगे जॉली ग्रांट एयरपोर्ट पर जेपी नड्डा बीजेपी के कार्यकर्ताओं से मुलाकात करेंगे उसके बाद हरिद्वार में कई कार्यक्रमों में शिरकत करेंगे साथ ही आज प्रधानमंत्री मोदी का मन की बात कार्यक्रम भी हरिद्वार में सुनेंगे।
आगामी लोकसभा चुनाव और नगर निगम चुनाव को देखते हुए जेपी नड्डा उत्तराखंड बीजेपी की कोर कमेटी के साथ हरिद्वार में मीटिंग भी करने जा रहे हैं जो सूत्रों के अनुसार लगभग 3:00 बजे के आसपास होने जा रही है जिसमें उत्तराखंड के पांचो सांसद और कोर कमेटी के सदस्य मौजूद रहेंगे , जेपी नड्डा लोक सभा चुनाव के लिए कोर कमेटी को निर्देश देंगे ।
भाजपा साल भर चुनावी मोड में रहती है ऐसे में भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष का उत्तराखंड पहुंचना और कार्यकर्ताओं का मनोबल बढ़ाना कहीं ना कहीं आगामी चुनाव की गंभीरता को भी दर्शाता है हालांकि इस दौर में जेपी नड्डा को कई और कार्यक्रमों भी शिरकत करना है लेकिन मुख्य एजेंडा संतो और कार्यकर्ताओं को मिलकर आगामी चुनाव के लिए तैयार रहने को और अपना सहयोग देने की लिए माना जा रहा है ।