बड़ी खबर _श्री केदारनाथ धाम प्रतिष्ठा बचाओ पदयात्रा में शामिल होंगे राहुल गांधी , प्रदेश कांग्रेस ने किया आग्रह कांग्रेसियों में खासा उत्साह , राहुल गांधी को यात्रा का न्यौता,कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष करन महारा ने क्यूआर कोड , सोने की चोरी पर धामी सरकार को घेरा
श्री केदारनाथ धाम प्रतिष्ठा बचाओ पदयात्रा ऋषिकेश से रवाना हुई , राहुल गांधी को यात्रा का न्यौता,कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष करन महारा ने क्यूआर कोड , सोने की चोरी पर धामी सरकार को घेरा
रिपोर्ट _कृष्णा रावत डोभाल
बड़ी खबर _श्री केदारनाथ धाम प्रतिष्ठा बचाओ पदयात्रा में शामिल होंगे राहुल गांधी , प्रदेश कांग्रेस ने किया आग्रह कांग्रेसियों में खासा उत्साह
ऋषिकेश , उत्तराखंड की राजनीति का सीधा असर अब देश पर पड़ना शुरू हो गया है , बद्रीनाथ उपचुनाव के बाद अब केदारनाथ उपचुनाव की बारी है , जिसके लिए कांग्रेस ने अभी से जमीन तैयार करना शुरू कर दिया है, केदारनाथ धाम प्रतिष्ठा बचाओ पदयात्रा से कांग्रेस अध्यक्ष करन महारा ने बिगुल फूंक दिया है, अब राहुल गांधी को यात्रा में लाने की तैयारी है जिस से उत्तराखंड में कांग्रेस को एक ओर बूस्ट अप मिलेगा और केदारनाथ के चुनाव को भी नई ऊर्जा मिलेगी, राज्य के मुखिया पुष्कर सिंह धामी अभी इस यात्रा को डेंगू मलेरिया की संज्ञा दे रहे हो, लेकिन अंदर खाने कितना डर है इस को धामी के केदार नाथ दौरे ने जगजाहिर कर दिया है, अगर कांग्रेस के शीर्ष नेता इस यात्रा में शामिल हो गए तो आने वाले दिनों में राज्य में कांग्रेस की स्थिति भी काफी मजबूत होगी, सामने उप चुनाव, नगर निकाय और विधानसभा चुनाव भी है।
ऋषिकेश में रात्रि विश्राम के बाद आज कांग्रेस की श्री केदारनाथ धाम प्रतिष्ठा बचाओ पदयात्रा ऋषिकेश से आगे के लिए रवाना हुई , प्रदेश अध्यक्ष करन महारा ने श्री देव सुमन को याद करते हुए ऋषिकेश के कबीर चौरा आश्रम में धार्मिक प्रतिष्ठा को लेकर प्रदेश बीजेपी को आड़े हाथों लिया, कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष का आरोप है कि बीजेपी की धामी सरकार पद यात्रा से घबरा गई है, यात्रा को भारी समर्थन मिल रहा है,कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष करन महारा ने केदार धाम में दान के लिए लगाए गए क्यू आर कोड पर धामी सरकार को घेरा और कहा कि पैसा यहां के लिए जमा कर रहे है जो जा रहा दिल्ली के निर्माणधीन केदार ट्रस्ट में, धामी जी जवाबदे।