
रिपोर्ट _ कृष्णा रावत डोभाल
बड़ी ख़बर __
विधिविधान से घोषित हुई बद्री नाथ धाम के कपार्ट खुलने की तिथि घोषित, नरेंद्रनगर राजमहल में राजपुरोहित ने महाराजा मनुजेंद्र शाह की जन्मपत्री देख निकाली तिथि
ब्रह्म मुहूर्त में _23 अप्रैल 6 बजकर 15 पर खुलेंगे बद्रीनाथ धाम के कपार्ट
_ बसंत पंचमी का दिन उत्तराखंड के लिए खास होता है, आज सुबह से नरेंद्र नगर राजमहल में विधि विधान से बद्रीनाथ धाम के कपार्ट खुलने की तिथि की घोषणा के लिए पूजा पाठ शुरू हुआ, राजपुरोहित ने महाराजा मनुजेंद्र शाह की जन्मपत्री देख कपार्ट खुलने की तिथि की घोषणा की है,2026 की चारधाम यात्रा के प्रमुख धाम श्री बद्रीनाथ धाम के कपार्ट __23 अप्रैल 6.15 मिनट पर खुलेंगे , साथ ही गाडू घड़ी के तेल पिरोने की परंपरा 7 अप्रैल को होगी, आज से तिथि की घोषणा के साथ चारधाम यात्रा की तैयारी का बिगुल बज गया है।
बद्रीनाथ धाम के कपार्ट _23 अप्रैल
गाडू घड़ी के तेल पिरोने की परंपरा_7 अप्रैल
देखिए वीडियो __



