डोईवाला में आखिर चली त्रिवेंद्र की
दीप्ति का टिकट कटा बृजभूषण को मिला टिकट
रिपोर्ट_कृष्णा रावत डोभाल
डोईवाला , नॉमिनेशन के अंतिम दिन में सुबह तक मची हुई टिकट रार त्रिवेंद्र के मनपसंद प्रत्याशी के आने के बाद थमी , जिसका खामियाजा महिला मोर्चा की अध्यक्ष दीप्ति रावत को उठाना पड़ा , प्रत्याशी घोषित होने के बाद भाजपा ने बृज भूषण गैरोला को टिकट दे दिया
उत्तराखंड भाजपा से अभी की बड़ी ख़बर विधानसभा डोईवाला फिर से हुआ बड़ा फेरबदल बीजेपी ने अब दीप्ति रावत को हटा कर बृज भूषण गैरोला को बनाया भाजपा प्रत्याशी जो पूर्व सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत के करीबी बताए जाते हैं, भाजपा प्रत्याशी के रूप में दीप्ति रावत बीते बृहस्पतिवार को बनाये जाने पर बृज भूषण गैरोला ने कल से दीप्ति रावत के खिलाफ डोईवाला से भाजपा दावेदारों ने मोर्चा खोला हुआ था ऐसे में पार्टी आला कमान ने बीच का रास्ता निकालते हुए अब बृज भूषण गैरोला को प्रत्याशी बनाया है आज बृज भूषण गैरोला डोईवाला से भाजपा प्रत्याशी के रूप में नामांकन करेंगे हालांकि डोईवाला में भाजपा में बगावत कार्पेट पहले ही बिछ चुका है जिसमे जितेंद्र नेगी, सौरभ थपलियाल और सुभाष भट्ट इस बग़ावती कार्पेट में निर्दलीय लड़ने की घोषणा पहले ही कर चुके हैं।