उत्तराखंडएक्सक्लूसिवदेहरादूनराजनीतिलेटेस्ट कवरेज

बीजेपी में दायित्व के लिए शुरू हुई कवायद

लंबे समय से संगठन और दायित्व की बाट जो रहे पार्टी कार्यकर्ता का इंतजार खत्म होने जा रहा है नया साल नई टीम लेकर सामने आएगा , निगम ,आयोग और संगठन के लिए होने लगी लिस्ट तैयार

 

रिपोर्ट _ कृष्णा रावत डोभाल

देहरादून , आगामी चुनाव को देखते हुए और हिमालय राज्य हिमाचल में मिली हार को देखते हुए उत्तराखंड भाजपा सतर्क हो गई है लंबे समय से संगठन और दायित्व की बाट जो रहे पार्टी कार्यकर्ता का इंतजार खत्म होने जा रहा है नया साल नई टीम लेकर सामने आएगा जिसकी पहली बैठक देहरादून में उत्तराखंड प्रभारी दुष्यंत गोतम , रेखा वर्मा , महेंद्र भट्ट और मुख्यमंत्री ने संगठन पदाधिकारियों के साथ की जिसमे निकाय चुनाव के साथ साथ 2024 का एक रोड मैप तैयार कर इसकी जानकारी बूथ स्तर तक पहुंचा ने के निर्देश दिए ।

उत्तराखंड में दायित्व की आस लगाए बैठे भाजपाइयों की जल्द मुराद पूरी होने वाली है. सरकार में विभिन्न प्राधिकरणों, निगमों व आयोगों में अध्यक्ष, उपाध्यक्ष के रूप में सौंपे जाने वाले मंत्री पद के समक्ष दायित्वों को लेकर भाजपा संगठन स्तर पर कसरत शुरू हो गई है.   बैठक में उत्तराखंड के कार्यकर्ताओं की लिस्ट भी तैयार की जिनको जल्दी पार्टी दायित्व एवं संगठन के पदों पर जगह देगी ।

हालाकि दायित्व की सुगबुगाहट को देखते हुए मुख्य विपक्षी दल कांग्रेस ने भाजपा पर रस्म अदायगी का फिर छोड़ना भी शुरू कर दिया है वरिष्ठ कांग्रेसी एवम नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य ने कहा है कि कर्ज लेकर सरकारी राजकाज चला रही है और ऐसे में दायित्व धारियों की फौज तैयार करके जनता और राज्य पर अतिरिक्त बोझ डाला जाएगा ।

नया साल उम्मीद लगाए बैठे कार्यकर्ताओं के लिए उत्तराखंड भाजपा में जगह लेकर आएगा जिससे आगामी चुनाव में असंतोष और रोष को रोका जा सके और बीजेपी एक बार फिर 2024 से राज्य में अपनी जमीन को मजबूती के साथ पकड़े रहे ।

Related Articles

Back to top button