उत्तरप्रदेशउत्तराखंडराष्ट्रीयलेटेस्ट कवरेजस्वास्थ्य

मोमो के शौकीन हो जाएं सावधान जा सकती है जान

मोमोज खाकर युवक ने गंवा दी अपनी जान, घटना के बाद AIIMS ने जारी की ये चेतावनी…

रिपोर्ट _ कृष्णा रावत डोभाल

दिल्ली  , अगर आप मोमो खाते हैं तो हो जाएं सावधान मोमो कभी भी ले सकता है आपकी जान कुछ ऐसा ही वाकया सामने आया  दिल्ली  में, जहां लोकप्रिय स्ट्रीट फूड मोमोज की वजह से एक शख्स की मौत हो गई है. बताया जा रहा है कि गले में मोमोज फंसने के कारण शख्स ने दम तोड़ दिया. इस घटना के बाद अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान यानी एम्स के विशेषज्ञ ने मोमो की फिसलन स्थिरता और छोटे आकार के कारण इसके गले में फंसने की संभावना को लेकर जागरूक करने के लिए एक चेतावनी जारी की है. एम्स द्वारा जारी चेतावनी में मोमोज को सावधानी से निगलने की बात कही गई है. शाकाहारी और मांसाहारी विकल्पों के साथ उपलब्ध मोमोज एक लोकप्रिय एशियाई व्यंजन है, जिसे लोग बड़े ही चाव से खाना पसंद करते हैं.

आमतौर पर मोमोज को स्टीम करके तैयार किया जाता है, लेकिन पिछले कुछ सालों में इसकी कई वेरायटी के विभिन्न संस्करण सामने आए हैं, जिनमें फ्राई, तंदूरी, ग्रेवी और चॉकलेट मोमोज शामिल हैं. मोमोज सिक्किम, असम, उत्तराखंड, हिमाचल प्रदेश, महाराष्ट्र और अरुणाचल प्रदेश जैसे भारतीय क्षेत्रों में एक लोकप्रिय स्ट्रीट फूड व्यंजन है.

Related Articles

Back to top button