उत्तराखंडएक्सक्लूसिवदेहरादूननैनीतालराजनीतिलेटेस्ट कवरेज

2 साल बाद बीजेपी की कार्यसमिति की बैठक

कोरोना के बाद बीजेपी जुटी मंथन में, बीजेपी की कार्यसमिति की बैठक हल्द्वानी में, राष्ट्रीय महामंत्री सहित जुटेगे कई दिग्गज

रिपोर्ट_ कृष्णा रावत डोभाल

हल्द्वानी , कोरोना पीरियड बीतने के बाद 2 साल बाद बीजेपी 2 दिन का बड़ा मंथन उत्तराखंड के हल्द्वानी में करने जा रही है जिसमें बीजेपी के संगठन से जुड़े सभी दिग्गज 2 दिन तक हल्द्वानी में डेरा डालेंगे।

बीजेपी की दो दिवसीय कार्यसमिति की बैठक आज से कुमाऊं के प्रवेश द्वार हल्द्वानी में शुरू होने जा रही है।
आज शाम 4:00 बजे शुरू होने वाली बैठक में प्रदेश प्रभारी दुष्यंत गौतम व प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक और मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी भी शामिल होंगे।

इसके अलावा कार्यसमिति की इस बैठक में बीजेपी के 300 से ज्यादा पदाधिकारी भी शामिल होंगे। उपचुनाव में मिली प्रचंड जीत के बाद बैठक से पहले सीएम धामी का जोरदार स्वागत किया जायेगा।

हल्द्वानी में आज से शुरू होने वाली कार्यसमिति की बैठक में उत्तराखंड सहित अन्य राज्यों में लोकसभा चुनाव को लेकर भी मंथन होने की संभावना है , साथी संगठन से जुड़े पदाधिकारी कार्यकर्ताओं का मनोबल बढ़ाने और बीजेपी में कार्यकर्ताओं की संख्या बढ़ाने पर जोर देंगे आगामी योजनाओं पर भी कार्यसमिति में प्रकाश डाला जाएगा और उसके प्रचार-प्रसार की तैयारी की जाएगी।

Related Articles

Back to top button