मैं मुख्यमंत्री बनूंगा या घर बैठूंगा
परिणाम से पहले ही हरदा ने मुख्यमंत्री का सपना देख रहे अपनी पार्टी के नेताओं को चेता दिया , हरदा के दिल की बात को कितना गंभीरता से लेगा आलाकमान
रिपोर्ट_कृष्णा रावत डोभाल डोभाल
देहरादून , 10 मार्च से पहले ही कांग्रेस में लॉबिंग की शुरुआत हो चुकी है , जिसके मूल में एक बार फिर हरीश रावत है और आगे यह घमासान खुलकर सामने आने लगेगा , 2022 का चुनाव एक बार फिर सुर्ख़यों के साथ उत्तराखंड को भी लाइमलाइट में लाने जा रहा है , जिसकी शुरुआत हरीश रावत के बयान से हो चुकी है हालांकि अभी रिजल्ट निकलने में लंबा इंतजार है फिर भी हरदा ने अपने दिल की बात कह दी , हरीश रावत ने कहा कि पार्टी के सत्ता में आने पर या तो वह मुख्यमंत्री बनेंगे या फिर घर बैठ जाएंगे। तीसरा कोई विकल्प ही नहीं है।
ऐसे में मुख्यमंत्री का सपना देख रहे हैं दूसरे नेताओं में नाराजगी स्वाभाविक है हालांकि अभी प्रीतम सिंह गुट और दूसरे नेता बयानबाजी से बच रहे हैं लेकिन अंदर खाने लाबिंग की शुरुवात पार्टी मे शुरू हो गई है
हालांकि नेशनल एजेंसी को दिए इंटरव्यू में हरीश रावत ने अपनी पहली बात को ही रिफाइन करके मुख्यमंत्री चुनने की की बात को आलाकमान पर छोड़ दिया , लेकिन चिंगारी उत्तराखंड प्रदेश कांग्रेस में लग गई है जो आगे जाने पर सामने भी आने लगेगी।