उत्तराखंडचमोलीदेहरादूनराजनीति

बद्रीनाथ सीट भी कांग्रेस की झोली में, बीजेपी चिंतन में

कांग्रेस के लखपत सिंह बुटोला ने अपने निकटतम प्रतिद्वंदि भाजपा के राजेंद्र सिंह भंडारी को 5224 मतों से पराजित किया। बुटोला को 27696 और भंडारी को 22601 मत मिले।

 

रिपोर्ट _कृष्णा रावत डोभाल

देहरादून, बद्रीनाथ उप चुनाव में कांग्रेस के बुटोला ने बाजी मार ली है। उन्होंने भाजपा के राजेंद्र सिंह भंडारी को 5224 वोटों से हरा दिया।

कांग्रेस के लखपत सिंह बुटोला ने अपने निकटतम प्रतिद्वंदि भाजपा के राजेंद्र सिंह भंडारी को 5224 मतों से पराजित किया। बुटोला को 27696 और भंडारी को 22601 मत मिले।

कांग्रेस प्रत्याशी लखपत बुटोला पहले ही राउंड से बीजेपी प्रत्याशी पर भारी पड़ रहे थे, राजेंद्र भंडारी कन्ही भी कांग्रेस प्रत्याशी के सामने नहीं टिके अधिकारीक घोषणा के बाद कांग्रेस में होली और दीवाली दोनो साथ मनाई जा रही है।

उत्तराखंड की दो विधानसभा सीटों बद्रीनाथ और मंगलौर पर हुए उपचुनाव में शुरुआत से ही कांग्रेस प्रत्याशियों ने बढ़त बनाये रखी और भाजपा उम्मीदवारों की धड़कने भी बढ़ती रही थी । सभी राउंड कांग्रेस के लिए अच्छा रहा है. मंगलौर में कांग्रेस के काजी निजामुद्दीन ने शुरूआती सभी राउंड अपने नाम किये और वहीँ बद्रीनाथ में भी कांग्रेस उम्मीदवार लखपत बुटोला सभी राउंड में आगे रहे.आपको बता दें कि दोनों सीटों पर मंगलौर में 10 और बद्रीनाथ में 4 उम्मीदवार मैदान में उतरेथे।

 

Related Articles

Back to top button