मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने ऋषिकेश के मुनि रेती में नगर पालिका अध्यक्ष प्रत्याशी बीना जोशी के समर्थन में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने की जनसभा

रिपोर्ट_ कृष्णा रावत डोभाल
ऋषिकेश , ऋषिकेश नगर निकाय चुनाव अब जोर पकड़ने लगा है आज से स्टार प्रचारक भी अपने-अपने कैंडिडेट्स के लिए प्रचार प्रसार करने के लिए चुनावी मैदान में उतर चुके हैं ऋषिकेश नगर पालिका मुनि की रेती भाजपा की अध्यक्ष प्रत्याशी बिना जोशी के समर्थन में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने जनता से संवाद कर वोट की अपील
ऋषिकेश में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की मुनि की रेती चौदह बीघा में चुनावी रैली ,जनसभा के लिए पहुंचे ऋषिकेश सीएम धामी ,नगर पालिका मुनि की अध्यक्ष प्रत्याशी बीना जोशी के समर्थन में करेंगे जनता को संबोधित .
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने ऋषिकेश के मुनि रेती में नगर पालिका अध्यक्ष प्रत्याशी बीना जोशी के समर्थन में जनसभा करते हुए कहा कि हमारा राज्य देश में रैंकिंग नंबर वन आया है,हम यूसीसी लागू करने वाले पहले राज्य हैं , हमने बाबा साहिब अंबेडकर के सपनो को साकार किया है 19 हजार युवाओं को रोजगार दिया,100 से ज्यादा नकल माफिया को जेल भेजा नकल अध्यादेश लेकर आए, हर वर्ग के लिए नीतियां बनाई है।