आस्थाउत्तराखंडदेहरादूनलेटेस्ट कवरेज

विधि विधान से खोले बाबा केदारनाथ के कपार्ट

कड़ाके की ठंड और बर्फबारी के बीच खुले केदारनाथ धाम के कपाट, 10 हजार से अधिक भक्त मौजूद

 

रिपोर्ट _ कृष्णा रावत डोभाल

केदारनाथ, बाबा केदारनाथ के कपाट अगले 6 महीने के लिए नर पूजा के लिए खोल दिए गए हैं , केदार पुरी में चारों तरफ बर्फ का नजारा देखने लायक था मौसम खराबी के बावजूद भी बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने बाबा केदारनाथ के दर्शन किए, हालांकि खराब मौसम के चलते मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी केदारनाथ धाम नहीं पहुंच सके।

पौराणिक परंपरा के अनुसार मंगलवार सुबह 6:15 मिनट पर मंदिर के मुख्य कपाट खोल दिए गए। इससे पूर्व सुबह तड़के केदार बाबा की पंचमुखी मूर्ति का श्रंगार किया गया, भोग लगाया गया व पूजा अर्चना की गई।

इसके पश्चात पंचमुखी डोली को मंदिर परिसर में लाया गया, सील बंद कपाट को प्रशासन मंदिर समिति की मौजूदगी में खोल दिए गए। और भोले बाबा अपने धाम में विराजमान हो गए। कपाट खोलते ही केदारनाथ धाम भोले बाबा की जयकारों से गूंज उठा। इस अवसर पर केदारनाथ धाम में बड़ी संख्या में भक्त मौजूद थे।

Related Articles

Back to top button