उत्तराखंडक्राइमदेहरादूनलेटेस्ट कवरेज
राज्य कर विभाग का असिस्टेंट कमिश्नर रिश्वत लेते रंगे हाथ पकड़ा गया
असिस्टेंट कमिश्नर जीएसटी शशिकांत दुबे ले रहे थे रिश्वत, विजिलेंस की टीम ने रंगे हाथों पकड़ा
रिपोर्ट _कृष्णा रावत डोभाल
देहरादून , असिस्टेंट कमिश्नर जीएसटी शशिकांत दुबे को विजिलेंस की टीम ने रिश्वत लेते पकड़ लिया।विजिलेंस ने 75 हजार की घूस लेते गिरफ़्तार किया है।
गौरतलब है कि राजपुर रोड पर छह महीने पहले खुले एक रेस्ट्रोरेंट मालिक से शशिकांत दुबे ने रिश्वत मांगी थी। रेस्टोरेंट मालिक को आज 75 हज़ार रुपए लेकर बुलाया था। तभी विजिलेंस की टीम ने दुबे को रंगेहाथ गिरफ़्तार कर लिया। लक्ष्मी रोड स्थित ऑफिस से दुबे की गिरफ़्तारी हुई। जबकि कैनाल रोड स्थित घर पर भी विजिलेंस ने छापा मारा।
विजिलेंस ने राज्य कर विभाग के देहरादून के सहायक आयुक्त को 75 हजार की घूस लेते गिरफ़्तार किया है। धामी सरकार ने भ्रष्टाचारियों के खिलाफ एक के बाद एक कार्रवाई करते हुए बीते कुछ दिनों में राज्य कर समेत लघु सिंचाई विभाग, वन विभाग, विद्युत विभाग एवं खाद्य आपूर्ति विभाग के घूसखोर अधिकारी- कर्मचारियों को गिरफ़्तार किया है।