रिपोर्ट कृष्णा रावत डोभाल
देहरादून ,अगर आप आरटीओ ऑफिस जाने की सोच रहे हैं लेकिन अपॉइंटमेंट व्यवस्था से परेशान है तो यह खबर आपके लिए महत्वपूर्ण है शुक्रवार से आरटीओ ऑफिस जाने के लिए आपको किसी भी तरह का अपॉइंटमेंट नहीं लेना पड़ेगा बशर्ते अगर आप डीएल बनाने जा रहे हैं क्योंकि डीएल बनाने के लिए अभी भी अपॉइंटमेंट व्यवस्था जारी है
कोरोना पीरियड से भीड़ को नियंत्रित करने के लिए आरटीओ ऑफिस में अपॉइंटमेंट व्यवस्था लागू की गई थी जिसस लोगों को आरटीओ संबंधित कार्य कराने में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा था और दिनों का वेट करना पड़ रहा था लेकिन कोरोना के संक्रमण में कमी को देखते हुए आरटीओ दिनेश चंद पटोरी ने कार्यालय की गतिविधियों की समीक्षा की और वर्तमान में चल रही अपॉइंटमेंट टी-शर्ट 1 दिन में सीमित आवेदन की शर्त को भी समाप्त कर दिया नई व्यवस्था शुक्रवार से आरटीओ ऑफिस में लागू हो जाएगी
कोरोना पीरियड में वाहन ट्रांसफर टैक्स जमा और चालान छुड़ाने व परमिट अधिकारियों के लिए रोज केवल 25 व्यक्ति को ही प्रवेश की अनुमति दी जा रही थी सभी कार्यों के लिए विभाग ने ऑनलाइन अपॉइटमेंट की अनिवार्यता को लागू कर दिया गया था अपॉइंटमेंट के लिए लोगों का सुबह से ही आरटीओ ऑफिस के बाहर जमवाड़ा लगना शुरू हो जाता था अब आम लोगों को लाइसेंस बनाने के अतिरिक्त किसी भी काम के लिए अपॉइंटमेंट की जरूरत नहीं पड़ेगी
लर्निंग लाइसेंस के लिए ही लेना पड़ेगा अपॉइंटमेंट अगर आप लाइसेंस बनवाने जा रहे हैं तो आपको लर्निंग लाइसेंस बनाने के लिए अभी भी अपॉइंटमेंट लेना पड़ेगा टेस्ट देने के लिए अपॉइंटमेंट जरूरी है