उत्तराखंडदेहरादूनपौड़ीलेटेस्ट कवरेज
पहाड़ी से धक्का देकर की गई अंकिता की हत्या
अंकिता भंडारी मिसिंग केस की तह तक पहुंची पुलिस, वनंत्रा रिजॉर्ट के मालिक मैनेजर समेत तीन अरेस्ट _ अंकिता की हत्या , बॉडी बरामद करने में जुटी पुलिस आरोपियों ने जुर्म कबूला
रिपोर्ट _कृष्णा रावत डोभाल
ऋषिकेश ,
अंकिता भंडारी मिसिंग केस की तह तक पहुंची पुलिस, वनंत्रा रिजॉर्ट के मालिक मैनेजर समेत तीन अरेस्ट _ अंकिता की हत्या , बॉडी बरामद करने में जुटी पुलिस आरोपियों ने जुर्म कबूला
पौड़ी जिले के यमकेश्वर ब्लॉक स्थित गंगा भोगपुर के वनंत्रा रिजॉर्ट में कार्य करने वाली अंकिता भंडारी (19) के गायब होने के मामले में लक्ष्मणझूला पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है. एडिशनल एसपी पौड़ी सुयाल के अनुसार पुलिस ने रिजॉर्ट के मालिक पुलकित आर्य, मैनेजर अंकित सहित तीन लोगों को अरेस्ट कर लिया है. सूत्रों की मानें तो हिरासत में लिए तीनों आरोपियों ने कई राज उगले हैं. आरोपियों ने कबूल किया है कि हाथापाई में अंकिता को नदी में गिरा दिया , पुलिस आरोपियों की निशानदेही पर शव की तलाश कर रही है ।
गौरतलब है कि इस पूरे मामले में पूर्व राज्य मंत्री के बेटे की संलिप्तता सामने आई है , राजस्व पुलिस द्वारा पूरे केस्को जब प्रॉपर पुलिस को ट्रांसफर किया गया उसके बाद तेजी दिखाते हुए लक्ष्मण झूला पुलिस ने कार्रवाई आगे बढ़ाई है आरोपियों से पूछताछ करके पूरे मामले की तह तक पहुंची है कड़ाई से पूछताछ करने पर तीनों आरोपियों ने अपना जुर्म कबूल लिया है पुलिस ने लक्ष्मण झूला में मामले का खुलासा करते हुए बताया कि मुख्य आरोपी ने अपना जुर्म कबूल लिया है और बताया है कि हाथापाई में अंकिता भंडारी पहाड़ी से गिरकर नदी में गिर गई , हालांकि पुलिस उनकी इस कहानी पर भरोसा नहीं कर रही है और सब की तलाश कर रही है हत्या का मुकदमा तीनों के खिलाफ अब दर्ज हो गया है