अंकिता मर्डर केस पीएम रिपोर्ट जारी, एसआईटी ने बंद लिफाफे में रिसीव करी रिपोर्ट
अंकिता मर्डर केस में आज का दिन गहमागहमी भरा रहा , एसआईटी ने लक्ष्मण झूला थाने पहुंचकर हर पहलू पर छानबीन करें मौका ए वारदात सहित सभी जगह जाकर गहनता से निरीक्षण किया, अंत में ऋषिकेश एम्स से फाइनल पोस्टमार्टम रिपोर्ट लेकर बंद लिफाफे में अंकिता के परिजनों तक पहुंचाया
रिपोर्ट _ कृष्णा रावत डोभाल
ऋषिकेश , अंकिता मर्डर केस में एम्स में हुए पोस्टमार्टम की फाइनल रिपोर्ट आज देर शाम अंकिता के परिजनों तक पहुंच गई है , एसआईटी की डीआईजी पी रेणुका देवी आज सुबह से अंकिता केस की जांच पड़ताल में जुटी रही अपनी टीम के साथ लक्ष्मण झूला थाने और रिसॉर्ट के निरीक्षण के साथ-साथ मौका ए वारदात पर पहुंच कर भी गहनता से जांच पड़ताल की गई । उसके बाद ऋषिकेश एम्स मौज कर वहां से बंद लिफाफे में पीएम रिपोर्ट को एसआईटी ने रिसीव किया ।
सूत्रों के हवाले से एसआईटी जल्द करेगी चार्जशीट दाखिल
वही सूत्रों की माने तो अंकित भंडारी मर्डर केस की चार्जशीट फाइल करने के लिए एसआईटी को 30 दिन की अवधी समय दिया गया है जबकि एसआईटी की टीम दिन रात मेहनत करके सभी सबूतों को खंगाल पीने के बाद जल्द ही 15 दिनों के अंदर इस पूरे केस की छानबीन करके चार्ज शीट दाखिल करेंगी ।
फॉरेंसिक टीम से मिले सबूतों और इलेक्ट्रॉनिक साक्ष्यों का पहनता से अध्ययन
पुलिस द्वारा कार्रवाई करते हुए आरोपियों की निशानदेही पर रिजॉर्ट से सारे सबूतों और साक्ष्यों को फॉरेंसिक टीम ने इकट्ठा कर लिया था , जिसको अब गहनता से एसआईटी की टीम जांच पड़ताल कर रही है , सीसीटीवी कैमरा फुटेज के साथ-सथ सभी इलेक्ट्रॉनिक एविडेंस को खंगाला जा रहा है साथ ही वंतरा रिजॉर्ट के एंट्री रजिस्टर में दर्ज मेहमानों की सूची को भी एसआईटी गंभीरता से अध्ययन कर रही है साथी सीसी फुटेज का भी रजिस्टर से मिलान हो रहा है जिसके आधार पर रिसोर्ट में ठहरे हुए गेस्ट लोगों से भी पूछताछ की जा सकती है ।
मुख्यमंत्री ने एक बार फिर दोहराया केस फास्ट ट्रैक कोर्ट में चलेगा
उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी अंकिता भंडारी केस को बड़ी गंभीरता से हैंडल कर रहे हैं अंकिता के परिवार को मुख्यमंत्री ने केस को फास्ट ट्रैक कोर्ट को देने की बात को आज फिर दोहराया है , सीएम धामी ने कहा है कि उन्होंने कोर्ट से अपील करी है कि इस केस को फास्ट ट्रैक कोर्ट में चलाए जाए जिससे जल्द से जल्द परिवार को न्याय मिल सके ।