केंद्रीय विद्यालय टीचर्स भर्ती
रिपोर्ट_कृष्णा रावत डोभाल
खबर रोजगार की…..
देहरादून , अगर आपका सपना सरकारीरोजगार का है तो यह खबर कहीं ना कहीं आपके लिए महत्वपूर्ण है खासकर उनके लिए जो केंद्रीय विद्यालय में टीचर बनना चाहते हैं ट्रेंड युवा शिक्षकों के लिए देहरादून स्थित केंद्रीय विद्यालय में पोस्ट निकाली है ,
देहरादून के चार केन्द्रीय विद्यालयों में शिक्षकों की भर्ती होने जा रही है। इसमें टीचिंग और नॉन टीचिंग स्टॉफ की भर्ती शामिल है। ये भर्ती इंटरव्यू के जरिए पूरी की जाएंगी। इसमें PGT, TGT, PRT के अलावा अन्य टीचिग और नॉन टीचिंग स्टाफ की भर्तियां शामिल हैं। एक खास बात आपको बता दें कि ये भर्तियां 2022-23 सेशन के लिए है। जिन चार स्कूलों में भर्ती निकली है उनमें केन्द्रीय विद्यालय HBK सालावाला, केन्द्रीय विद्यालय सर्वे ऑफ इंडिया हाथी बड़कला, केन्द्रीय विद्यालय अपर कैंप और केन्द्रीय विद्यालय बीरपुर शामिल हैं। इनके लिए आनलाइन आवेदन मांगे गए हैं। आपको बता दें कि इंटरव्यू 14, 15 और 16 मार्च को देहरादून में होंगे। स्कूल की ईमेल आईडी पर दस मार्च तक आवेदन किए जा सकते हैं।
मिली जानकारी के अनुसार इन पदों के लिए पोस्ट निकली है , अपनी योग्यता अनुसार लिस्ट में देखकर आवेदन करें , देर ना करें जल्द ही अप्लाई करें