हरीश का तीर, उत्तराखंड में हो दलित मुख्यमंत्री
हरीश रावत के बयान से एक बार फिर कांग्रेसियों की धड़कन बड़ी, लगातार बयानों से सुर्खियों में बने हुए हैं हरीश रावत , इतिहास को बदलता हुआ देखना चाहते हैंदलित मुख्यमंत्री हो उत्तराखंड में
रिपोर्ट_कृष्णा रावत डोभाल
देहरादून , 10 मार्च से पहले हरीश रावत सुर्खियों में आने का कोई भी मौका हाथ से नहीं जाने दे रहे हैं जिसके चलते कांग्रेस में लगातार घमासान की स्थिति अंदर खाने बनी हुई है , अभी हरीश रावत के एक बयान की रार पूरी तरह से ठंडी नहीं हुई थी कि हरीश रावत ने दूसरा बयान देकर मुख्यमंत्री का सपना देख रहे प्रदेश के अन्य कांग्रेसी लीडरों को सकते में डाल दिया।
पूरा मामले ने बार फिर कांग्रेस के नेताओं की धड़कनें तेज कर दी है, हरीश रावत ने मुख्यमंत्री पद को लेकर फिर एक बार फिर सियासत की पारा बड़ा दिया है। हरीश रावत ने चुनाव से पहले पंजाब में बयान दिया था कि वह उत्तराखंड में भी दलित चेहरे को मुख्यमंत्री बनता हुआ देखना चाहते हैं, इसके बाद चुनाव नजदीक आया तो पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत के स्वर बदले बदले नजर आने लगे लेकिन इसके बाद चुनाव प्रचार प्रसार पर पार्टी तैयारी करने लगी और प्रत्याशियों के नाम को लेकर भी चिंतन होने लगा तो हरीश रावत चुनाव में अपने चेहरे पर चुनाव लड़ने के लिए हाईकमान पर दबाव बनाने लगे। वही हरीश रावत ने सोशल मीडिया पर ट्वीट करते हुए खुद को मुख्यमंत्री का चेहरा ना बनाए जाने पर नाराजगी जाहिर की थी, अब पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत के बार-बार बयान बदलते हुए मुख्यमंत्री बनने या घर बैठने जैसे बयानों से कांग्रेस पार्टी ही नहीं भाजपा के नेता भी कंफ्यूज हो रहे हैं।
ऐसे में फिर एक बार मीडिया से रूबरू होते हुए पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने दलित मुख्यमंत्री का राग अलापना शुरू करदिया है। उन्होंने इस बयान पर एक बार फिर पुरानी टिपरी बजाना शुरू कर दी है उन्होंने कहा कि वह प्रदेश में एक बड़ा उदाहरण देखना चाहते है, वह इसके लिए प्रदेश में कांग्रेस एक दलित चेहरे को मुख्यमंत्री बनाने की पक्षधर में है, हालांकि मौजूदा चुनाव के बाद कांग्रेस की सरकार आती है तो इसी दलित चेहरे को मुख्यमंत्री बनाया जाएगा इस पर उन्होंने कुछ नहीं कहा लेकिन उन्होंने कहा कि वह अपने जीवन में एक बार कांग्रेस से किसी दलित चेहरे को मुख्यमंत्री बनता जरूर देखना चाहेंगे।
देखा जाए तो कांग्रेस ने पिछले इतिहास में अपना काफी दलित वोट बैंक खोया है जिसपर एक बार पंजाब में दलित मुख्यमंत्री चन्नी को बनाकर कांग्रेस ने पंजाब में खुद को मजबूत करने की कोशिश की है।