रिपोर्ट_कृष्णा रावत डोभाल
ऋषिकेश , ऋषिकेश के रायवाला में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की राष्ट्रीय कार्यकारिणी बैठक की शुरुआत होने जा रही है 4 अप्रैल से औरोविले आश्रम संघ की कार्यकारिणी शुरू होने जा रही है जिसके लिए संघ के पदाधिकारियों का रायवाला पहुंचना शुरू हो गया है
रायवाला स्थित ओरोवैली आश्रम में 4 अप्रैल से अखिल भारतीय कार्यकारिणी की बैठक आयोजित की जा रही है। इस बैठक में सरसंघचालक डॉ. मोहन भागवत सहित पूरी कार्यकारिणी मौजूद रहेगी। बैठक में संघ अपनी 20 साल की भावी भूमिका को लेकर खाका तैयार पर फोकस करेगा।
रायवाला स्थित ओरावली आश्रम में आरएसएस का चिंतन शिविर आयोजित किया जा रहा है। यह बैठक 11 को अप्रैल तक चलेगी। इस बार की चिंतन बैठक कई मायने में महत्वपूर्ण मानी जा रही है। बैठक में संघ एक-दो साल नहीं बल्कि आगामी 20 साल की योजनाओं को लेकर आगे बढ़ेगा। चिंतन शिविर में साल 2025 में संघ की स्थापना को 100 वर्ष पूरे होने पर शताब्दी वर्ष को भव्य रूप देने पर चर्चा होगी।
सूत्रों के अनुसार संघ अपने कार्यों को विस्तार देने के लिए विशेष प्लान पर काम कर रहा है। इस योजना को और प्रभावी बनाने के विषय पर मंत्रणा की जाएगी। बैठक में संघ से जुड़े हिंदूवादी संगठनों के प्रमुख पदाधिकारी अपने-अपने क्षेत्रों की प्रगति रिपोर्ट भी प्रस्तुत करेंगे।
शहर के अलावा गांवों तक पैठ बनाने को लेकर इस बैठक में विशेष रूपरेखा तैयार की जाएगी। इसके साथ अब तक छूटे ऐसे वर्गों तक पकड़ बनाने की मुहिम को धार देने पर मंथन होगा। हालांकि संघ पहले से भी अपने अलग-अलग विंग के माध्यम से काम कर रहा है। इन सभी विषयों पर विचार-विमर्श किया जाएगा और उसको गति देने पर प्रमुख रूप से फोकस रहेगा।
बैठक में प्रतिभाग करने के लिए संघ प्रमुख 4 अप्रैल को हवाई मार्ग से जौलीग्रांट पहुंचेंगे। जहां से सीधे बैठक स्थल आरोवैली आश्रम के लिए रवाना होंगे। बैठक विधिवत रूप से 5 अप्रैल से प्रारंभ होगा। जो 11 अप्रैल तक चलेगा। बैठक में 11 क्षेत्र में से 8 क्षेत्र प्रचारक अपेक्षित है। इसके अलावा कुछ वरिष्ठ प्रांत प्रचारक शामिल होंगे। भाजपा के संगठन महामंत्री बीएसल संतोष,
एवीबीपी, बीएचपी, बीएमएस संगठन के प्रमुख और पदाधिकारी भी शामिल होंगे। बैठक में कुल 75 के करीब संघ पदाधिकारी प्रतिभाग करेंगे। बैठक में शामिल होने के लिए आज से पदाधिकारियों के आने का सिलसिला प्रारंभ हो गया है।