उत्तराखंडटिहरीदुखददुर्घटना

गूलर के पास गिरी ऑल्टो कार 2 की मौत

ऋषिकेश बदरीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग पर हादसा, गूलर के पास खाई में गिरी कार , 2 की मौत 2 घायल

ऋषिकेश ,ऋषिकेश -बदरीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग पर स्थित गूलर में एक आल्टो कार के खाई में गिर जाने के परिणाम स्वरूप 2 लोगों की घटनास्थल पर मौत हो गई। और दो गंभीर रूप से घायल हो गए।

मुनी की रेती थाना प्रभारी रितेश शाह ने बताया कि श्रीनगर से ऋषिकेश की ओर एक आल्टो कार u10 70229 आ रही थी, की अचानक गूलर के निकट कार गहरी खाई में जा गिरी ,जिसकी सूचना पर पहुंची ।

आपदा प्रबंधन की टीम ने घायलों को ऐम्स मैं उपचार हेतु आपातकालीन सेवा 108 द्वारा पहुंचाया गयाः जिसमें एक महिला और पुरुष बताए जा रहे हैं। कार में कुल 4 लोग सवार थे। 

Related Articles

Back to top button