उत्तराखंडदेहरादून

देहरादून आने जाने वाले लोगों के लिए बड़ी ख़बर दुधली रोड का चौड़ीकरण का काम शुरू

रिपोर्ट _कृष्णा रावत डोभाल

देहरादून, देहरादून में बढ़ते ट्रैफिक दबाव को कम करने और लोगों को जाम से मुक्त करने के लिए वैकल्पिक मार्ग की आवश्यकता महसूस की जा रही थी, थानों देहरादून और दूधली देहरादून मार्ग एक विकल्प के रूप में इस्तेमाल हो रहे है, लेकिन थानों मार्ग एयरपोर्ट से कनेक्ट होने के बाद बेहतर हुआ लेकिन दूधली मार्ग जन अपेक्षाओं और संघर्ष के बाद भी फाइलों में उलझा रहा, लेकिन अब इस मार्ग के बजट रिलीज होने के साथ ही विभाग जमीन पर उतर कर काम शुरू करने लगा है, जिस से आने वाले दिनों में देहरादून जाने वाले यत्रियों को बड़ी सुविधा मिलेगी, अब ख़बर विस्तार से….

देहरादून दूधली को जोड़ने वाला डोईवाला– नांगल,ज्वालापुर मार्ग पर लंबे समय से रुका सड़क चौड़ीकरण आखिरकार प्रशासन की कार्रवाई के बाद पूरी रफ्तार पकड़ चुका है। मुख्यमंत्री की घोषणा संख्या 68/2020 के अंतर्गत 13 करोड़ 06 लाख 64 हजार रुपये की लागत से तैयार होने वाली यह सड़क अब 7 मीटर चौड़ी बनेगी, जिससे पूरे क्षेत्र के यातायात को नया स्वरूप मिलने जा रहा है।
कार्य शुरू करने से पहले लोक निर्माण विभाग ने सड़क के दोनों ओर 33–33 फीट तक लाल निशान लगाकर सीमांकन पूरा किया, जिससे चौड़ीकरण का वास्तविक दायरा स्पष्ट हो गया। सीमांकन के बाद प्रशासन ने पहले से दिए गए नोटिस के बावजूद अतिक्रमण न हटाने वालों पर कड़ी कार्रवाई करते हुए जेसीबी की मदद से अवैध निर्माण ध्वस्त कर दिए। किसी भी तरह का विरोध न हो, इसके लिए पुलिस बल मौके पर तैनात रहा।
सड़क के संकरे होने और अतिक्रमण की वजह से वर्षों तक जाम और अव्यवस्था झेल चुके स्थानीय लोगों ने इस कार्रवाई का स्वागत किया। ग्रामीणों और व्यापारियों का कहना है कि 7 मीटर चौड़ी सड़क बनते ही यह मार्ग सुरक्षित, सुगम और आधुनिक यातायात मानकों के अनुरूप हो जाएगा।
लोक निर्माण विभाग के सहायक अभियंता एस.एस. नेगी ने बताया कि सड़क के दोनों ओर 33–33 फीट तक सीमांकन कर दिया गया है। चौड़ीकरण के बाद यह सड़क 7 मीटर चौड़ी बनकर क्षेत्र की प्रमुख लाइफलाइन बनेगी।
उन्होंने कहा कि यह चौड़ी सड़क आपातकालीन सेवाओं, स्कूल–कॉलेज मार्ग, ग्रामीण संपर्क और व्यापारिक गतिविधियों को नई गति देगी।
विभाग का लक्ष्य निर्धारित समय से पहले गुणवत्तापूर्ण निर्माण पूरा करना है। अवैध अतिक्रमण किसी भी सूरत में विकास कार्य में बाधा नहीं बनने दिया जाएगा।

Related Articles

Back to top button