कपूर खानदान की बहू बनी आलिया
दो बड़े फिल्मी घरानों का मिलन, ऋषि कपूर के लड़के के साथ सात फेरों के बंधन में बंधे महेश भट्ट की बेटी आलिया भट्ट
रिपोर्ट_कृष्णा रावत डोभाल
मुंबई , लंबे इंतजार के बाद आखिरकार बॉलीवुड की सबसे मशहूर जोड़ी आलिया भट्ट और रणवर कपूर सात फेरों के बंधन में बंध गए , आलिया भट्ट बनी कपूर खानदान की बहू , गौरतलब है कि दोनों लंबे समय से एक दूसरे के करीब थे और मीडिया में लगातार अटकलें लगाई जा रही थी कि जल्द ही दोनों शादी के बंधन में बंध जाएंगे
रणबीर कपूर और आलिया भट्ट आधिकारिक तौर पर पति-पत्नी बन गये है. दोनों ने परिवारवालों और करीबियों की मौजूदगी में सात फेरे लिये. ये कपल पिछले 5 सालों से एकदूसरे को डेट कर रहे थे. अब दोनों हमेशा के लिए एकदूजे के हो गये हैं
जहां रणबीर कपूर युवा दिलों की धड़कन और राज कपूर खानदान की विरासत के रूप में इनमें पर्दे पर अपनी धमक मचाए हुए हैं वही महेश भट्ट की पुत्री आलिया भट्ट नहीं अपनी एक्टिंग के जरिए अपनी फिल्मों में एक के बाद एक किरदार निभा कर अपनी एक्टिंग का लोहा मनवाया है आज सालों से फिल्मों के बादशाह रहे यह दोनों परिवार एक दूसरे के करीब आ गए हैं कपूर खानदान और भट्ट परिवार रणवीर और आलिया की शादी के बाद एक दूसरे के रिश्तेदार बन चुके हैं पहाड़ दसतक लाइव लाया है आपके लिए रणवीर और आलिया की शादी की कुछ खूबसूरत लमहे