उत्तराखंडएक्सक्लूसिवदेहरादूनपौड़ीप्रशासनराजनीतिलेटेस्ट कवरेज

योगी स्टाइल उत्तराखंड सरकार को पड़ी भारी, राहुल गांधी ने भी उठाया मुद्दा

वंतरा पर तोड़फोड़ की कार्रवाई प्रशासन के गले की बनी फांस, जिलाधिकारी पौड़ी ने अवगत कराया की रिजॉर्ट पर कारवाही अवैध अतिक्रमण को गिराने के लिए की गई , पुलिस टीम पहले ही साक्ष्य इकट्ठा करके ले जा चुकी थी , रिसोर्ट पर जेसीबी की कार्रवाई स्थानीय प्रशासन और सरकार के लिए बनी मुसीबत वाहवाही की जगह मिली आलोचना

 

 

रिपोर्ट _ कृष्णा रावत डोभाल

पौड़ी गढ़वाल, वंतरा रिजॉर्ट पर योगी स्टाइल में कारवाही करने की मांग सबसे पहले गंगापुर के लोगों ने उठाई उन्होंने कहा योगी के स्टाइल में इस रिजॉर्ट पर बुलडोजर चलाया जाए , बात अभी आगे ही निकली थी कि अचानक की रात के 1:30 बजे जेसीबी की आवाज ने सबको चौक दिया , और वंतरा रिजॉर्ट पर जेसीबी चलने का वीडियो सुबह तक हर मोबाइल पर वायरल होने लगा , स्थानीय मुकेश्वर की विधायक लगातार इस कार्रवाई में रात भर साथ रही, भाजपा को लगा कि लोगों की भावना के अनुरूप योगी स्टाइल में बुलडोजर चलाकर उनको वाहवाही मिलेगी , लेकिन अंकिता के शव मिलने के बाद और पोस्टमार्टम के समय जनता ने विपक्ष की आवाज में आवाज मिलाकर वंतरा पर तोड़फोड़ की कार्रवाई को सबूत मिटाने का कार्य कहकर सारा मामला ही उलट दिया ।

कल केरल से राहुल गांधी ने भी इस मुद्दे को जोर शोर से उठाकर देशभर में अंकिता के इंसाफ की मांग को उठा दिया , मामला एक बार फिर नेशनल मीडिया सहित पूरे देश में गूंजने लगा , लगातार राज्य पर केंद्र का दबाव भी बढ़ता जा रहा है आनन-फानन में मुख्यमंत्री दिल्ली रवाना हुए और संभावना जताई जा रही है कि पूरे केस की रिपोर्ट आलाकमान को मुख्यमंत्री प्रदेश अध्यक्ष और विधानसभा स्पीकर दिल्ली में करेंगे

कैसे हुई कार्रवाई और किसने चलाया वनत्रा पर जेसीबी 

जिलाधिकारी पौड़ी गढ़वाल ने बताया कि लगातार सोशल मीडिया और समाचार पत्रों पर इस कार्रवाई के संबंध में भ्रामक प्रचार किया जा रहा था सभी को संज्ञान में लेकर इस संबंध में प्रारंभिक जानकारी प्राप्त की गई। जिसमें अवैध अतिक्रमण की पुष्टि होना पाया गया। दिनांक 22 सितम्बर एवं 23 सितम्बर, 2022 को पुलिस विभाग द्वारा रिसॉर्ट में जाकर घटना से संबंधित समस्त साक्ष्य संकलन की कार्यवाही पूर्ण कर ली गयी थी। तद्पश्चात समस्त दस्तावेजों का परीक्षण कर उक्त अवैध अतिक्रमण को नियमानुसार ध्वस्त किया गया था। जिसमें बाहरी सुरक्षा दीवार का कुछ हिस्सा और गेट शामिल था। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा पुष्टि की गयी है कि सबूतों से किसी प्रकार की कोई छेड़छाड़ नहीं की गयी है।
इस संबंध में भ्रामक और तथ्यहीन खबरें फैलायी जा रही हैं। राज्य सरकार और जिला प्रशासन इस घटना से जुड़े हर पहलुओं पर गम्भीरतापूर्वक एवं तत्परता से कार्य कर रहा है। गंगा भोगपुर तल्ला तहसील यमकेश्वर क्षेत्रान्तर्गत वनंतरा रिसॉर्ट ध्वस्तीकरण की भ्रामक सूचनायें जो कि विभिन्न माध्यमों से प्राप्त हो रही हैं उनका जिला प्रशासन एवं पुलिस प्रशासन द्वारा खंडन किया जाता है। राज्य सरकार द्वारा गठित एस0आई0टी0 के साथ जिला प्रशासन निरन्तर समन्वय बनाकर पूर्ण सहयोग प्रदान कर रहा है।
  अतः समस्त नागरिकों/आम जनमानस से अनुरोध है कि उक्त संबंध में विभिन्न माध्यमों से फैलायी जा रही अपवाहों पर कृपया ध्यान न दें

Related Articles

Back to top button