मौसम विभाग के ठंड के अलर्ट के बाद ऋषिकेश नगर में चिन्हित जगहों के अलाव के लिए लकड़ी और ठंड से बचने के लिए इंतजाम किए
ऋषिकेश-मौसम विभाग के ठंड के अलर्ट के बाद नगर निगम ऋषिकेश ने शहर के चिन्हित जगहों पर अलाव जलाने की व्यवस्था दुरुस्त करने में जुट गया है नगर आयुक्त शैलेंद्र सिंह नेगी ने बताया कि निगम ने लकड़ी जलाने के लिए पर्याप्त इंतजाम कर चिन्हित जगहों पर अलाव की व्यवस्था कर दी है जहां ओर जगह से डिमांड आएगी वहां भी अलाव की व्यवस्था और कंबल वितरण किया जाएगा। गौरतलब है कि गंगा घाटों पर बड़ी संख्या में फकीर खुले में सोते है .शैलेंद्र सिंह नेगी, नगर आयुक्त, ऋषिकेश नगर निगम का कहना है कि ठंड को देखते हुए सारी व्यवस्थाएं कर दी गई है रेन बसेरे में ठंड से बचने के तमाम इंतजाम किए जा चुके हैं और अलाव की व्यवस्था भी नगर निगम ऋषिकेश के द्वारा की जा चुकी है