ट्रांसपोर्ट नगर की मांग पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि जल्द बनेगा ऋषिकेश में ट्रांसपोर्ट नगर और पर्किंग
रिपोर्ट _कृष्णा रावत डोभाल
ऋषिकेश, हादसों के बाद ऋषिकेश में जोर पकड़ने लगी ट्रांसपोर्ट नगर की मांग, मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि जल्द बनेगा ऋषिकेश ने ट्रांसपोर्ट नगर और पर्किंग_ वन विभाग की भूमि चिन्हित है सीएम बोले अंतिम चरण में प्रक्रिया
पर्यटन नगरी की छवि में जाम और अनियमित यातायात व्यवस्था बुरा असर डाल रही है और लगातार बढ़ रहे सड़क हादसो के चलते शहर में अलग से भारी वाहनों की एंट्री बंद करने और ट्रांसपोर्ट नगर बनाने की मांग जोर पकड़ने लगी है, ऋषिकेश पहुंचे मुख्यमंत्री धामी ने कहा कि जल्द ही ऋषिकेश में ट्रांसपोर्ट नगर बनाया जाएगा ,
ऋषिकेश की पहचान पूरे विश्व में योग अध्यात्म और पर्यटन के रूप में होती है, ऐसे में ऋषिकेश में लगातार बढ़ रहा ट्रैफिक दबाव और अव्यवस्थित ट्रैफिक व्यवस्था , रोड एक्सीडेंट यहां की छवि को देश विदेश में नुकसान पहुंचा रहे है जिसके पीछे यहां बड़े व्यवसायिक वाहन बेधड़क ऋषिकेश के मेन रोड और गलियों में दौड़ रहे है निवर्तमान मेयर, ऋषिकेश अनीता ममगाईं, का कहना है कि शहर को अगर दुर्घटनाओं से बचाना है उसके लिए ट्रांसपोर्ट नगर का होना अति आवश्यक है जिसकी मांग लंबे समय से हो रही है
बीते दिनों हुई सड़क दुर्घटना के बाद मुख्यमंत्री के आदेश पर ट्रैफिक व्यवस्था को दुरुस्त बनाने के लिए प्रशासन जुट गया है, मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने बताया कि ऋषिकेश में जल्द ही ट्रांसपोर्ट सिटी और मल्टी स्टोरी पार्किंग को बनाने की प्रक्रिया शुरू की जा रही है, जिसे जल्द ही धरातल पर उतारा जाएगा
वहीं ऋषिकेश की निवर्तमान मेयर अनीता ममगाईं का कहना है कि लगातार पर्यटको का दबाव झेल रही ऋषिकेश तीर्थ नगरी को मल्टी स्टोरी पार्किंग के साथ साथ पहाड़ों पर समान सप्लाई के लिए ट्रांसपोर्ट नगर की सबसे ज़्यादा जरूरत है जिस से सड़कों से बड़े वाहनों का दबाव कम होगा और हादसों पर लगाम भी लगेगी।
अब मुख्यमंत्री के आश्वाशन के बाद ऋषिकेश में इन दोनों प्रमुख मांगों के जल्द पूरा होने के आसार बनने लगे हैं, देखना ये होगा कि इस को पूरा होने में कितना समय लगता है।